पटना: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ मिलकर लड़ेगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया को संबोधित करते हुआ कहा कि हमने अपना रास्ता जरूर बदला है. लेकिन मकसद नहीं. हम शिक्षा और रोजगार की बात करते हैं. लेकिन राजद के वर्तमान नेतृत्व के साथ रहना संभव नहीं था. कुशवाहा ने कहा हमारा मकसद नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करके बिहार के भविष्य को बचाना था. लेकिन राजद के रवैया से यह स्पष्ट हो रहा है कि लालू और नीतीश एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड के दो सीटों पर उपचुनाव के तारीखों की घोषणा, 3 नवंबर को होगी वोटिंग
'हमने अपना रास्ता बदल लिया'
उन्होंने कहा कि दोनों अपने-अपने 15 साल के शासनकाल के दौरान सरकारी खजाने की लूट की है. नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कुशवाहा ने पूछा कि मुख्यमंत्री बताएं कि राज्य में कौन सा एक अस्पताल या स्कूल मॉडल के तौर पर है? कुशवाहा ने कहा कि हमने तो कोशिश की महागठबंधन अपना नेतृत्व बदले. लेकिन जब यह संभव नहीं हुआ तो हमने अपना रास्ता बदल लिया.