ETV Bharat / state

झारखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 9,668 लोग संक्रमित, 96 की मौत

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15.31 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 48,513 नए मामले दर्ज किए गए और 768 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,09,447 तक पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 768 मौतें भी शामिल हैं.

झारखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
updates-of-corona-patients-in-jharkhand-on-28th-july
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 1:30 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में मंगलवार को 791 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9,668 पहुंच गया है. इनमें कुल 3,984 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है.

2,64,449 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 2,73,759 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.66% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.98% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो159902
चतरा281158
देवघर186841
धनबाद49920113
दुमका6434
पूर्वी सिंहभूम159553325
गढ़वा4301961
गिरिडीह3831534
गोड्डा111192
गुमला2941031
हजारीबाग6002908
जामताड़ा6738
खूंटी72401
कोडरमा5182535
लातेहार232107
लोहरदगा2341201
पाकुड़22079
पलामू3731641
रामगढ़3511612
रांची1,91149721
साहिबगंज166592
सरायकेला212844
सिमडेगा4703741
पश्चिमी सिंहभूम2401471
कुल9,6693,98496
Note: राज्य में अभी कुल 5,590 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में मंगलवार को 791 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9,668 पहुंच गया है. इनमें कुल 3,984 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है.

2,64,449 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 2,73,759 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.66% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.98% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो159902
चतरा281158
देवघर186841
धनबाद49920113
दुमका6434
पूर्वी सिंहभूम159553325
गढ़वा4301961
गिरिडीह3831534
गोड्डा111192
गुमला2941031
हजारीबाग6002908
जामताड़ा6738
खूंटी72401
कोडरमा5182535
लातेहार232107
लोहरदगा2341201
पाकुड़22079
पलामू3731641
रामगढ़3511612
रांची1,91149721
साहिबगंज166592
सरायकेला212844
सिमडेगा4703741
पश्चिमी सिंहभूम2401471
कुल9,6693,98496
Note: राज्य में अभी कुल 5,590 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 29, 2020, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.