ETV Bharat / state

झारखंड में बुधवार को मिले 514 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 6,761

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 45,720 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,38,635 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 1,129 मौतें भी शामिल हैं.

UPDATES OF CORONA PATIENTS IN JHARKHAND ON 22 JULY
झारखंड में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 11:09 AM IST

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. सीपी सिंह को रिम्स में भर्ती करवा दिया गया है. झारखंड में बुधवार को कोरोना के 514 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6,761 हो गए हैं. इनमें कुल 3,048 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 65 मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- RIMS से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन ने शुरू की खोजबीन

बता दें कि झारखंड में बुधवार को कुल 5669 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई. वहीं अब तक राज्य में कुल 2,36,731 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 45.60% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.95% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो1388602
चतरा23187
देवघर1467101
धनबाद43318512
दुमका4225
पूर्वी सिंहभूम1,09938814
गढ़वा32797
गिरिडीह25213804
गोड्डा881901
गुमला19510301
हजारीबाग44624006
जामताड़ा4529
खूंटी463301
कोडरमा36222204
लातेहार22666
लोहरदगा17685
पाकुड़18979
पलामू191106
रामगढ़26914901
रांची1,06126912
साहिबगंज1302002
सरायकेला1347502
सिमडेगा38838101
पश्चिमी सिंहभूम14711201
कुल6,7613,04865
Note: राज्य में अभी कुल 3,648 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. सीपी सिंह को रिम्स में भर्ती करवा दिया गया है. झारखंड में बुधवार को कोरोना के 514 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6,761 हो गए हैं. इनमें कुल 3,048 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 65 मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- RIMS से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन ने शुरू की खोजबीन

बता दें कि झारखंड में बुधवार को कुल 5669 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई. वहीं अब तक राज्य में कुल 2,36,731 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 45.60% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.95% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो1388602
चतरा23187
देवघर1467101
धनबाद43318512
दुमका4225
पूर्वी सिंहभूम1,09938814
गढ़वा32797
गिरिडीह25213804
गोड्डा881901
गुमला19510301
हजारीबाग44624006
जामताड़ा4529
खूंटी463301
कोडरमा36222204
लातेहार22666
लोहरदगा17685
पाकुड़18979
पलामू191106
रामगढ़26914901
रांची1,06126912
साहिबगंज1302002
सरायकेला1347502
सिमडेगा38838101
पश्चिमी सिंहभूम14711201
कुल6,7613,04865
Note: राज्य में अभी कुल 3,648 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 23, 2020, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.