ETV Bharat / state

रांची: कोरोना के चलते FJCCI की आगामी बैठक रद्द, अध्यक्ष ने किया संदेश जारी - कोरोना से बचाव की अपील

रांची में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के चलते फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FJCCI) की आगामी सभी बैठक रद्द कर दी गईं हैं. इसी के साथ चैंबर भवन में बाहरी लोगों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं FJCCI के अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर संदेश जारी किया है.

ranchi news
फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:31 PM IST

रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FJCCI) के अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर गुरुवार को संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए FJCCI ने प्रस्तावित आगामी सभी बैठकों को रद्द कर दिया गया है. डिजिटल प्लेटफार्म से ही गतिविधियां संपन्न की जाएंगी. अगले आदेश तक चैंबर भवन में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी.

लोगों को रहना होगा सतर्क
कुणाल आजमानी ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर चुके हैं. हम यह महसूस कर रहे हैं कि जब से प्रदेश में अनलॉक-2 लागू हुआ है और व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढ़ती जा रही है, जो वर्तमान स्थिति में गंभीर चिंतन का विषय है.

पहले फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर ज्यादा सतर्क थे, लेकिन अब धीरे-धीरे इन आदतों को छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि झारखंड में संक्रमण का फैलाव फिर तेज गति से हो रहा है. ऐसे में हमें स्वयं सतर्कता बरतने की आदत डालनी होगी.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: नक्सली पियून बिरहोर गिरफ्तार, कई जिलों में था सक्रिय

स्वच्छता के नियमों का करें पालन
कुणाल आजमानी ने अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान हमने बड़ी गंभीरता से सुरक्षा और स्वच्छता के सभी नियमों का पालन किया था. अब हम सभी लोगों को फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है. स्वच्छता ही संक्रमण से बचाव का मुख्य उपाय है. ऐसे में स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FJCCI) के अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर गुरुवार को संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए FJCCI ने प्रस्तावित आगामी सभी बैठकों को रद्द कर दिया गया है. डिजिटल प्लेटफार्म से ही गतिविधियां संपन्न की जाएंगी. अगले आदेश तक चैंबर भवन में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी.

लोगों को रहना होगा सतर्क
कुणाल आजमानी ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर चुके हैं. हम यह महसूस कर रहे हैं कि जब से प्रदेश में अनलॉक-2 लागू हुआ है और व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढ़ती जा रही है, जो वर्तमान स्थिति में गंभीर चिंतन का विषय है.

पहले फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर ज्यादा सतर्क थे, लेकिन अब धीरे-धीरे इन आदतों को छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि झारखंड में संक्रमण का फैलाव फिर तेज गति से हो रहा है. ऐसे में हमें स्वयं सतर्कता बरतने की आदत डालनी होगी.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: नक्सली पियून बिरहोर गिरफ्तार, कई जिलों में था सक्रिय

स्वच्छता के नियमों का करें पालन
कुणाल आजमानी ने अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान हमने बड़ी गंभीरता से सुरक्षा और स्वच्छता के सभी नियमों का पालन किया था. अब हम सभी लोगों को फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है. स्वच्छता ही संक्रमण से बचाव का मुख्य उपाय है. ऐसे में स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.