ETV Bharat / state

ईडी की कार्रवाई के बाद यूपीए का शक्ति प्रदर्शन, शनिवार को राज्यव्यापी धरना

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन के खिलाफ झारखंड में शनिवार को यूपीए का अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा (UPA Shakti Pradarshan In Jharkhand). इस प्रदर्शन में महागठबंधन के घटक दल केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी धरना देंगे.

UPA protest today against ED summons to CM Hemant Soren
UPA protest today against ED summons to CM Hemant Soren
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:49 AM IST

रांचीः झारखंड में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन ( ED Summons To CM Hemant Soren) देने पर झारखंड यूपीए का पारा सातवें आसमान पर है. यूपीए ने इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है. सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन के खिलाफ शनिवार को शक्ति प्रदर्शन करेगा (UPA Shakti Pradarshan In Jharkhand). इसको लेकर झारखंड यूपीए के तीनों घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें-नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं, शर्म आनी चाहिएः हेमंत सोरेन



जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शनः झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की सरकार को केंद्र के इशारे पर अस्थिर करने की जो कोशिश की जा रही है उसके खिलाफ महागठबंधन के तीनों दल अपने अपने पार्टी कार्यालय या फिर निर्धारित जगह से निकलेंगे और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जहां जहां विधायक और मंत्री उपस्थित रहेंगे वहां- वहां, वह प्रदर्शन में शामिल होंगे.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि शनिवार को सभी समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा. रांची में यह कार्यक्रम रांची कलेक्ट्रेट के सामने होगा. यहां कई बड़े नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे.

कांग्रेस पहले से ही सड़क पर कर रही प्रदर्शनः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पांच नवंबर को महागठबंधन के तीनों दलों के नेता संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस पहले से देशभर में इसके खिलाफ आंदोलन कर रही है, जिस तरह से राज्य की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. उसके खिलाफ आक्रोश का प्रदर्शन होगा जो जिला मुख्यालय से लेकर गांव और पंचायत तक जाएगा.

राजद बोली-मुख्यमंत्री को ED का समन देना गलतः राजद के निवर्तमान वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि पूरी तरह साफ हो गया है कि केंद्र की सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय काम कर रहा है, इसलिए इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. सभी जिलों के डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का भी कार्यक्रम है.

रांचीः झारखंड में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन ( ED Summons To CM Hemant Soren) देने पर झारखंड यूपीए का पारा सातवें आसमान पर है. यूपीए ने इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है. सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन के खिलाफ शनिवार को शक्ति प्रदर्शन करेगा (UPA Shakti Pradarshan In Jharkhand). इसको लेकर झारखंड यूपीए के तीनों घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें-नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं, शर्म आनी चाहिएः हेमंत सोरेन



जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शनः झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की सरकार को केंद्र के इशारे पर अस्थिर करने की जो कोशिश की जा रही है उसके खिलाफ महागठबंधन के तीनों दल अपने अपने पार्टी कार्यालय या फिर निर्धारित जगह से निकलेंगे और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जहां जहां विधायक और मंत्री उपस्थित रहेंगे वहां- वहां, वह प्रदर्शन में शामिल होंगे.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि शनिवार को सभी समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा. रांची में यह कार्यक्रम रांची कलेक्ट्रेट के सामने होगा. यहां कई बड़े नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे.

कांग्रेस पहले से ही सड़क पर कर रही प्रदर्शनः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पांच नवंबर को महागठबंधन के तीनों दलों के नेता संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस पहले से देशभर में इसके खिलाफ आंदोलन कर रही है, जिस तरह से राज्य की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. उसके खिलाफ आक्रोश का प्रदर्शन होगा जो जिला मुख्यालय से लेकर गांव और पंचायत तक जाएगा.

राजद बोली-मुख्यमंत्री को ED का समन देना गलतः राजद के निवर्तमान वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि पूरी तरह साफ हो गया है कि केंद्र की सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय काम कर रहा है, इसलिए इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. सभी जिलों के डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का भी कार्यक्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.