ETV Bharat / state

यूपीए विधायक दल की बैठक खत्म, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत से साझा की जानकारी - राज्य की बेहतर दशा और दिशा

upa-mla-meeting-with-chief-minister-hemant-soren-in-ranchi
यूपीए विधायक दल की बैठक
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 1:43 AM IST

20:58 December 04

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से खास बातचीत

स्वास्थ्य मंत्री से खास बातचीत

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यूपीए विधायकों की बैठक हुई. बैठक में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथलेश ठाकुर समेत कई विधायक मौजूद रहे. यूपीए की इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों और मंत्रियों से विकास के मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने उनके क्षेत्रों में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली.


बैठक में मौजूद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही जहां जो समस्या है, उसके समाधान को लेकर दिशा निर्देश दिया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर उनके ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक इरफान अंसारी के लगाए गए आरोप को लेकर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का हक है, जिसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है, साथ ही उन्होंने बताया कि इरफान अंसारी उनके छोटे भाई की तरह हैं, इसीलिए अगर उन्हें लगता है की व्यवस्था में कोई कमी है तो उनके सुझाव का स्वागत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सीएम ने की स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की समीक्षा, सभी प्रमंडल में CBSE स्कूल 2021 सत्र से प्रारंभ करने का निर्देश

बन्ना गुप्ता ने बैठक को लेकर कहा कि इस तरह की बैठक से विकास की गति को बढ़ाने में मदद मिलती है, इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी क्षेत्रों के विधायकों से उनकी समस्या की जानकारी ली गई और उनके समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में राज्य में लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि राज्य की कानून व्यवस्था क्या थी, लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार निश्चित रूप से कानून व्यवस्था को मजबूत और न्यायपूर्ण बना रही है, जो आने वाले समय में राज्य की बेहतर दशा और दिशा को तय करेगी.

20:58 December 04

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से खास बातचीत

स्वास्थ्य मंत्री से खास बातचीत

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यूपीए विधायकों की बैठक हुई. बैठक में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथलेश ठाकुर समेत कई विधायक मौजूद रहे. यूपीए की इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों और मंत्रियों से विकास के मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने उनके क्षेत्रों में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली.


बैठक में मौजूद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही जहां जो समस्या है, उसके समाधान को लेकर दिशा निर्देश दिया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर उनके ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक इरफान अंसारी के लगाए गए आरोप को लेकर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का हक है, जिसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है, साथ ही उन्होंने बताया कि इरफान अंसारी उनके छोटे भाई की तरह हैं, इसीलिए अगर उन्हें लगता है की व्यवस्था में कोई कमी है तो उनके सुझाव का स्वागत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सीएम ने की स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की समीक्षा, सभी प्रमंडल में CBSE स्कूल 2021 सत्र से प्रारंभ करने का निर्देश

बन्ना गुप्ता ने बैठक को लेकर कहा कि इस तरह की बैठक से विकास की गति को बढ़ाने में मदद मिलती है, इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी क्षेत्रों के विधायकों से उनकी समस्या की जानकारी ली गई और उनके समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में राज्य में लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि राज्य की कानून व्यवस्था क्या थी, लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार निश्चित रूप से कानून व्यवस्था को मजबूत और न्यायपूर्ण बना रही है, जो आने वाले समय में राज्य की बेहतर दशा और दिशा को तय करेगी.

Last Updated : Dec 5, 2020, 1:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.