ETV Bharat / state

रांची: 17 जून को होगी UPA विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव में जीत की बनेगी रणनीति - झारखंड में राज्यसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीति तैयारियां तेज हो गई है. 19 जून को दो सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए यूपीए और एनडीए रणनीति तैयार कर रहा है. इसे लेकर 17 जून को यूपीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में तय की गई है.

UPA Legislature Party meeting will  be held on June 17
कांग्रेस कार्यालय
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:29 PM IST

रांची: झारखंड में 19 जून को दो सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए यूपीए और एनडीए रणनीति तैयार कर रहा है. इसी के तहत 17 जून को यूपीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई है. जिसमें गठबंधन दल के सभी नेता और विधायक शामिल होंगे.

जानकारी देते काग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के विधायक शामिल होंगे. जिसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गठबंधन के साथियों के बीच वर्तमान सरकार के कार्यों को लेकर के भी चर्चा हो सकती है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी इकट्ठे नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अनलॉक के दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं- रांची में एटीएम से रुपया निकालना पड़ सकता महंगा, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया सच

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के जेएमएम की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश चुनावी मैदान में हैं. शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश की जीत को सुनिश्चित माना जा रहा है, फिर भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.

रांची: झारखंड में 19 जून को दो सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए यूपीए और एनडीए रणनीति तैयार कर रहा है. इसी के तहत 17 जून को यूपीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई है. जिसमें गठबंधन दल के सभी नेता और विधायक शामिल होंगे.

जानकारी देते काग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के विधायक शामिल होंगे. जिसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गठबंधन के साथियों के बीच वर्तमान सरकार के कार्यों को लेकर के भी चर्चा हो सकती है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी इकट्ठे नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अनलॉक के दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं- रांची में एटीएम से रुपया निकालना पड़ सकता महंगा, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया सच

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के जेएमएम की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश चुनावी मैदान में हैं. शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश की जीत को सुनिश्चित माना जा रहा है, फिर भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.