रांची: कोरोना की रोकथाम के लिए जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में 3 जून के बाद ढील दिए जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लोगों से अनलॉक -01 को लेकर सुझाव मांगे हैं. राज्य में कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ साथ मौत के आंकड़े भी घटे हैं जिसे देखते हुए राज्य सरकार पाबंदियों में ढील देने पर विचार कर रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लोगों से इसे लेकर सुझाव मांगे हैं.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में धीमी पड़ रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 703 नए केस, 19 लोगों की मौत
अनलॉक पर सुझाव के लिए मुख्यमंत्री का ट्वीट सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा है कि साथियों, कैसा होना चाहिए अनलॉक 1 ? स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में आपके दिए सहयोग से हमने कोरोना की दूसरे लहर पर काबू पा लिया है.
जीवन और जीविका के इस संघर्ष में अब हमारा ध्यान जीविका पर है. इसलिए आप अपने बहुमूल्य विचार कमेंट कर साझा करें कि कैसा होना चाहिए अनलॉक-1 की प्रक्रिया?
22 अप्रैल से शुरू हुई थी पाबंदी
मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर आम लोगों के सुझाव आने शुरू हो गए हैं. कुछ लोगों ने ई पास को लेकर हो रही परेशानी से अवगत कराया है तो किसी ने सभी दुकानों को 2 से 3 घंटे खोलने की सलाह दी है.
राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी वेब में आई तेजी के बाद 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पाबंदी शुरू हुई थी जिसमें बाद धीरे धीरे पाबंदियों को राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया जाता गया.
अब संक्रमण की रफ्तार में आ रही कमी को देखते हुए अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी सरकार 3 मई के बाद धीरे धीरे अनलॉक करने पर विचार कर रही है.