रांची: राज्य सरकार के फैसले के बाद आज से अनलॉक 01 (unlock 01 ) की शुरुआत हो रही है. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 22 अप्रैल से पाबंदियों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई थी. कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने अब पाबंदी में ढील देने का निर्णय लेते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 10 जून तक बढाया है. सरकार के निर्णय के बाद आज से रांची सहित राज्य के सर्वाधिक संक्रमित 09 जिलों को छोड़कर शेष 15 जिलों में सभी दुकानें खुल जाएंगी.
इसे भी पढे़ं: कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए सब्जी बाजार में पुलिस की सख्ती, कई जगहों पर औचक निरीक्षण भी करेगा प्रशासन
वहीं, ज्यादा संक्रमण वाले 9 जिले- बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, रांची, हजारीबाग, गढ़वा, गुमला और रामगढ़ में कपड़ा, कास्मेटिक, ज्वेलरी और जूता-चप्पल की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें खुल जाएंगी. इसके अलावा किसी भी जिले में मॉल, मल्टी ब्रांड वाली दुकानें, स्विमिंग पूल, पार्क, जिम, मेला, प्रदर्शनी, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, सैलून, आदि पर पहले की तरह पाबंदी जारी रहेगी. हालांकि सभी जिलों में दुकानें दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी.
अनलॉक 01 का स्वागत
कोरोना पाबंदी में दी गई ढील पर लोगों ने इसका स्वागत किया है. सरकार के इस फैसले पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जीवन और जीविका दोनों को ध्यान में रखकर सरकार ने यह फैसला लिया है. कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि जल्द ही 09 जिलों में जारी पाबंदी को हटा लिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि सरकार कोरोना पर लगाम लगाने में सफल रही है और जल्द ही राज्य पूरी तरह अनलॉक हो जाएगा. वहीं आम लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमें कोरोना से खुद बचना होगा और सरकार जो कदम उठा रही है, वो लोगों की सुरक्षा के लिए इसलिए हमें इसका ध्यान रखना होगा.