रांची: डीएसपीएमयू, रांची विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय और राज्य भर के कई यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने बैठक की. इस बैठक के दौरान रिटायर्ड शिक्षकों के पेंशन के अलावा कई शैक्षणिक मुद्दों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. मौके पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव, भवन निर्माण विभाग के सचिव और भी संबंधित विभाग से कई पदाधिकारी शामिल हुए.
रांची विश्वविद्यालय के अलावा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में भी अब जनजातीय भाषा से जुड़े विषयों को लेकर रिसर्च किया जाएगा, साथ ही उन भाषाओं को प्राथमिकता देते हुए पढ़ाई शुरू करवाई जाएगी. ऐसे ही और भी कई निर्णय राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू के साथ राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के बीच हुई बैठक के दौरान लिए गए.
ये भी पढ़ें-रांची में स्पेशल सिटी बस की शुरुआत, महिलाओं का सफर होगा एतिहासिक
वहीं, इस मौके पर अरसे से आंदोलित रिटायर्ड शिक्षकों के पेंशन और वेतन भुगतान को लेकर भी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों को दिशा-निर्देश दिए, साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों में हो रहे भवन के निर्माण काम में गति लाने को लेकर कुलपतियों को विशेष निर्देश जारी किए गए.