पटना/नई दिल्ली: यूनियन मिनिस्टर रामविलास पासवान को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल की बीमारी से जूझ रहे रामविलास पासवान की तबीयत एकदम से बिगड़ गई. इसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी मुताबिक, रामविलास पासवान को फेफड़ों और किडनी में परेशानी की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की मानें तो दिल की बीमारी के साथ-साथ रामविलास को अन्य कई तरह की परेशानी हैं.
केंद्रीय कैबिनेट में महत्वपूर्ण पद पर हैं रामविलास
रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले वो लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष थे. लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं अपनी पार्टी लोजपा की कमान बेटे चिराग पासवान को सौंप दी है. वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
इसे भी पढे़ं:- JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन को मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती
रामविलास पासवान का पॉलिटिकल करियर
- रामविलास पासवान 32 सालों में 11 चुनाव लड़ चुके हैं.
- इनमें से वह 9 जीते हैं.
- रामविलास पासवान देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं.
- यह अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है.
- पासवान बिहार के खगड़िया जिले के शाहरबन्नी गांव के मूल निवासी हैं.