ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का रांची दौरा, शुक्रवार को युवाओं के बीच बांटेंगे नियुक्ति पत्र - केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बांटेंगे नियुक्ति पत्र

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस रांची दौरे पर आए हैं. वो शुक्रवार को होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही झारखंड के युवाओं को कैसे ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इस पर चर्चा की जाएगी.

Union Minister Pashupati Paras
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 7:16 PM IST

पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

रांची: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस गुरुवार को देर शाम रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट मपर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने अपने दौरे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सीसीएल के दरभंगा हाउस परिसर में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में हर घर नल जल योजना की समीक्षा, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बैठक

रांची एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागतः केंद्रीय मंत्री जैसे ही रांची एयरपोर्ट से बाहर निकले पशुपति पारस गुट के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस जिंदाबाद के नारे लगाए और माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में होंगे शामिलः रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है खास करके झारखंड जैसे राज्यों में बेरोजगारी की वजह से लोग पलायन करने को मजबूर हैं. इसे लेकर सरकार काफी गंभीर है. इसी समस्या को देखते हुए वो युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. झारखंड जैसे राज्यों में बेरोजगारी को कैसे कम किया जाए, जिससे कि पलायन न हो, इस पर भी चर्चा की जाएगी.

चिगराग पासवान गुट के नेत नहीं थे मौजूदः केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. रांची आगमन पर उनका जोरदार स्वागत भी किया गया. लेकिन में एक बात जो खास रही कि स्वागत करने जितने भी नेता जमा हुए थे सभी पारस गुट के ही थे. बता दें कि चिराग पासवान गुट का एक भी नेता उनके स्वागत के लिए नहीं आया था.

पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

रांची: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस गुरुवार को देर शाम रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट मपर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने अपने दौरे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सीसीएल के दरभंगा हाउस परिसर में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में हर घर नल जल योजना की समीक्षा, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बैठक

रांची एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागतः केंद्रीय मंत्री जैसे ही रांची एयरपोर्ट से बाहर निकले पशुपति पारस गुट के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस जिंदाबाद के नारे लगाए और माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में होंगे शामिलः रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है खास करके झारखंड जैसे राज्यों में बेरोजगारी की वजह से लोग पलायन करने को मजबूर हैं. इसे लेकर सरकार काफी गंभीर है. इसी समस्या को देखते हुए वो युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. झारखंड जैसे राज्यों में बेरोजगारी को कैसे कम किया जाए, जिससे कि पलायन न हो, इस पर भी चर्चा की जाएगी.

चिगराग पासवान गुट के नेत नहीं थे मौजूदः केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. रांची आगमन पर उनका जोरदार स्वागत भी किया गया. लेकिन में एक बात जो खास रही कि स्वागत करने जितने भी नेता जमा हुए थे सभी पारस गुट के ही थे. बता दें कि चिराग पासवान गुट का एक भी नेता उनके स्वागत के लिए नहीं आया था.

Last Updated : Jan 19, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.