रांची: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा दो दिन के दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. रांची पहुंचने के बाद अजय मिश्रा ने केंद्र की मोदी सरकार की नीति की प्रशंसा की और कहा केंद्र सरकार के द्वारा कई साहसिक कार्य किए गए हैं. अजय मिश्र ने कश्मीरी पंडितों को पलायन ना करने की सलाह देते हुए कहा कि हाल के दिनों में जो कार्रवाई हुई है उससे घबराकर आतंकवादी अफवाह फैलाकर लोगों को डरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है.
ये भी पढ़ें:- सीएम मेरी और मेरे परिवार की हत्या कराना चाहते हैं: निशिकांत दुबे
कश्मीर की स्थिति सामान्य: अजय मिश्रा ने कहा कि कश्मीर की स्थिति सामान्य हो रही है और पंडितों को पलायन करने की आवश्यकता नहीं है.कश्मीर में विकास के कार्य हो रहे हैं और लोगों का सहयोग भी स्थानीय शासन प्रशासन का मिल रहा है. मोदी सरकार द्वारा धारा 356 और 35 ए समाप्त किये जाने की कार्रवाई के बाद अफवाह फैलाकर आतंकवादी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
वामपंथी उग्रवाद में आई है कमी: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने देश में वामपंथी उग्रवाद में कमी आने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2014 में जब केन्द्र में भाजपा सरकार सत्ता में आई तो देश में 100 जिले वामपंथी उग्रवाद से ग्रसित थे. मोदी सरकार ने मिशन के तहत काम किया जिसके परिणामस्वरूप आज इसकी संख्या 35 पर पहुंच गई है. उन्होंने कि वामपंथी उग्रवाद से ग्रसित देश के राज्यों में सर्वाधिक जिले झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि शामिल हैं. इन जिलों में समाज की मुख्य धारा में लौटने की अपील के साथ कार्रवाई भी उग्रवादियों के विरुद्ध की जा रही है जिससे शांति और अमन कायम हो सके.
8 साल का कार्यकाल ऐतिहासिक: अजय मिश्रा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी केन्द्र सरकार के 8 वर्षों का कार्यकाल को एतिहासिक बताया और कहा कि अंत्योदय का लक्ष्य पुरा करने में सरकार सतत प्रयत्नशील रही इस वजह से गरीबों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम देशभर में चलाये गये.स्वच्छता अभियान से लेकर लोगों के आवास और मुफ्त राशन तक की व्यवस्था मोदी सरकार ने की. कोरोना के वक्त मुफ्त वैक्सीनेशन सरकार की उपलब्धि नहीं तो और क्या जिस वजह से लोगों को बचाने में सरकार सफल रही.उन्होंने देश की विदेश नीति की भी सराहना करते हुए कहा कि आज दुनिया भर में भारत की छवि अलग दिखती है.