रांचीः जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) पर निकली केंद्रीय राज्य मंत्री (Union Minister of State) और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का झारखंड बीजेपी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. यात्रा के दूसरे दिन हजारीबाग से देर शाम अन्नपूर्णा देवी पार्टी कार्यालय पहुंची, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पहली बार दलितों, पिछड़ों और वंचितों को अधिकार मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही, लेकिन अधिकार नहीं दिया. केंद्र की मोदी सरकार ने पिछड़े समाज को अधिकार दिया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर हमें शक्ति दे कि पार्टी और जनता के विश्वास पर खड़ा उतरू.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़ में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री का जन आशीर्वाद यात्रा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जाति, समाज, धर्म और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्रिमंडल में दिया है. उन्होंने कहा कि नये मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी, 12 एससी, 8 एसटी 11 महिला और कई युवा चेहरे को जिम्मेवारी मिली है. पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार, पिछड़ों के आरक्षण का अधिकार राज्यों को दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब तक पिछड़ों को ठगा है.
महिला मोर्चा की ओर से किया गया स्वागत
समारोह में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री आरती सिंह, लक्ष्मी कुमारी, डॉ. राजश्री जयंती, बबीता वर्मा, सोनी हेम्ब्रम ने फूलों के गुलदस्ता, शॉल, तलवार और पगड़ी पहनाकर केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया. रांची पहुंचने के बाद अन्नपूर्णा देवी ने सहजानंद चौक पर स्वामी सहजानंद के प्रतिमा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान यादव महासभा और हरमू चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया. स्वागत समारोह में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, विधायक, सीपी सिंह, विधायक समरी लाल, विधायक नवीन जायसवाल के साथ साथ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.