ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का झारखंड दौरा, 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की देंगे सौगात - Nitin Gadkari to visit Jharkhand today

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो झारखंड को लगभग दस हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.

Nitin Gadkari to visit Jharkhand today
Nitin Gadkari to visit Jharkhand today
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:20 AM IST

रांचीः झारखंड के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. वो सूबे को कई सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे. आज दोपहर केंद्रीय मंत्री रांची पहुंचेंगे. पहले वो जमशेदपुर जाएंगे. देर शाम रांची में उनका कार्यक्रम होगा. केंद्रीय मंत्री राज्य में 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand दौरे पर सड़क परिवहन मंत्री, गुरुवार को 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का नितिन जयराम देंगे सौगात

नितिन गडकरी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद शाम में वो रांची लौटेंगे. रांची में पुराने विधानसभा के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो सात हजार करोड़ की राष्ट्रीय सड़क योजना की सौगात देंगे. इसमें रांची-बोकारो एक्सप्रेसवे परियोजना भी शामिल है. यह एक्सप्रेस वे भारतमाला एक्सप्रेस वे परियोजना का हिस्सा है.

इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

  1. बालूमाथ- चंदवा- गोमिया मार्ग का निर्माण- एन एच-99,लंबाई-38 किमी., लागत- 114 करोड़
  2. चतरा- सिमरिया- बिरहु मार्ग का निर्माण- एन एच-100, लंबाई- 48 किमी, लागत- 48 करोड़
  3. पटेल चौक रामगढ़ में अंडरपास का निर्माण- एन एच-33, लंबाई-01 किमी, लागत- 24करोड़

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  1. वाराणसी-रांची इकोनामिक कॉरिडोर के तहत बनने वाले कुरु से उदयपुरा फोरलेन- एनएच 75, लंबाई 39 किलोमीटर, लागत 1423 करोड़
  2. वाराणसी- रांची इकोनामिक कॉरिडोर के खजूरी से विढमगंज तक फोरलेन का निर्माण- NH-75, लंबाई 41 किलोमीटर, लागत 1232 करोड़
  3. वाराणसी- रांची इकोनामिक कॉरिडोर के उदयपुरा से भोगु तक फोरलेन का निर्माण- NH-75,लंबाई 50 किलोमीटर, लागत 1437 करोड़
  4. वाराणसी- रांची इकोनामिक कॉरिडोर के तहत बनने वाले भोगू से शंखा तक फोरलेन- NH-75,लंबाई 49 किलोमीटर, लागत 1391 करोड़
  5. चतरा बाईपास निर्माण- NH-22, लंबाई 14 किलोमीटर, लागत 235 करोड़
  6. मोहम्मदगंज- हैदरनगर वाया पनसा अघोरी रानी देवा सड़क का निर्माण- लंबाई 17 किलोमीटर, लागत 62 करोड़
  7. लामटा- गोनिया 2 लेन पेब्ड शोल्डर का निर्माण- एनएच 99, लंबाई 18 किलोमीटर, लागत 98 करोड़
  8. चैनपुर से महुआडांड़ मार्ग टू लेन सड़क- एमडीआर-36, लंबाई 12 किलोमीटर ,लागत 59 करोड़
  9. देवलटांड़ स्थित भगवान आदित्यनाथ मंदिर को NH-33 से जोड़ने वाले रोड का निर्माण

रांचीः झारखंड के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. वो सूबे को कई सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे. आज दोपहर केंद्रीय मंत्री रांची पहुंचेंगे. पहले वो जमशेदपुर जाएंगे. देर शाम रांची में उनका कार्यक्रम होगा. केंद्रीय मंत्री राज्य में 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand दौरे पर सड़क परिवहन मंत्री, गुरुवार को 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का नितिन जयराम देंगे सौगात

नितिन गडकरी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद शाम में वो रांची लौटेंगे. रांची में पुराने विधानसभा के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो सात हजार करोड़ की राष्ट्रीय सड़क योजना की सौगात देंगे. इसमें रांची-बोकारो एक्सप्रेसवे परियोजना भी शामिल है. यह एक्सप्रेस वे भारतमाला एक्सप्रेस वे परियोजना का हिस्सा है.

इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

  1. बालूमाथ- चंदवा- गोमिया मार्ग का निर्माण- एन एच-99,लंबाई-38 किमी., लागत- 114 करोड़
  2. चतरा- सिमरिया- बिरहु मार्ग का निर्माण- एन एच-100, लंबाई- 48 किमी, लागत- 48 करोड़
  3. पटेल चौक रामगढ़ में अंडरपास का निर्माण- एन एच-33, लंबाई-01 किमी, लागत- 24करोड़

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  1. वाराणसी-रांची इकोनामिक कॉरिडोर के तहत बनने वाले कुरु से उदयपुरा फोरलेन- एनएच 75, लंबाई 39 किलोमीटर, लागत 1423 करोड़
  2. वाराणसी- रांची इकोनामिक कॉरिडोर के खजूरी से विढमगंज तक फोरलेन का निर्माण- NH-75, लंबाई 41 किलोमीटर, लागत 1232 करोड़
  3. वाराणसी- रांची इकोनामिक कॉरिडोर के उदयपुरा से भोगु तक फोरलेन का निर्माण- NH-75,लंबाई 50 किलोमीटर, लागत 1437 करोड़
  4. वाराणसी- रांची इकोनामिक कॉरिडोर के तहत बनने वाले भोगू से शंखा तक फोरलेन- NH-75,लंबाई 49 किलोमीटर, लागत 1391 करोड़
  5. चतरा बाईपास निर्माण- NH-22, लंबाई 14 किलोमीटर, लागत 235 करोड़
  6. मोहम्मदगंज- हैदरनगर वाया पनसा अघोरी रानी देवा सड़क का निर्माण- लंबाई 17 किलोमीटर, लागत 62 करोड़
  7. लामटा- गोनिया 2 लेन पेब्ड शोल्डर का निर्माण- एनएच 99, लंबाई 18 किलोमीटर, लागत 98 करोड़
  8. चैनपुर से महुआडांड़ मार्ग टू लेन सड़क- एमडीआर-36, लंबाई 12 किलोमीटर ,लागत 59 करोड़
  9. देवलटांड़ स्थित भगवान आदित्यनाथ मंदिर को NH-33 से जोड़ने वाले रोड का निर्माण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.