ETV Bharat / state

चेन्नई में जगन्नाथ महतो से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की मुलाकात - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पहुंचे चेन्नई

चेन्नई में जगन्नाथ महतो से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुलाकात करने के लिए पहुंचें. जहां जगन्नाथ महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें गिरिडीह जिले के सड़कों के चौड़ीकरण और बसों के संचालन से संबंधित मांंग है.

union minister nitin gadkari meets jagannath mahato in chennai
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुलाकात
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:01 PM IST

रांची: शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो फिलहाल हॉस्पिटल में छुट्टी मिलने के बाद चेन्नई में ही है. जानकारी के मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह को रांची आ सकते हैं. इस बीच उनसे मुलाकात करने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री जगन्नाथ महतो ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उन्हें गिरिडीह में सड़कों की चौड़ीकरण और सरकारी बसें चलाने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.

शिक्षा मंत्री ने सौंपा ज्ञापन
दरअसल, चेन्नई में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उनके होटल पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने उन्हें गिरिडीह में सड़कों की चौड़ीकरण और सरकारी बसें चलाने की मांग रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा है. मंत्री ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री को कहा है कि उनके क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है. हाइवे भी काफी खराब है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसे फोरलेन में परिवर्तित कर लोगों को केंद्र सरकार सुविधाएं दे तो राज्य के लिए भला होगा. गिरिडीह से रांची तक निजी बस संचालन हो रहा है और इसमें यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसके मद्देनजर गिरिडीह से रांची तक सरकारी बस चलाने की मांग भी रखी गई.

इसे भी पढ़ें-कागजों पर 2018 में ही लातेहार ओडीएफ घोषित, लेकिन क्या है सच्चाई आप भी जानें


फरवरी के अंत तक लौट सकते है रांची
मामले को लेकर हमारी टीम ने जगन्नाथ महतो के बेटे अखिलेश से बातचीत की. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पिता की तबीयत ठीक है. लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के संपर्क में है. फिलहाल शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के पास है. इसलिए विभाग से संबंधित कोई कार्यों का निपटारा वह यहां रहकर नहीं कर रहे हैं. क्षेत्र लौटने के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वह अपने विभाग से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगे. डॉक्टरों के परामर्श के बाद ही वह फरवरी के अंत तक रांची लौट सकते हैं.

रांची: शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो फिलहाल हॉस्पिटल में छुट्टी मिलने के बाद चेन्नई में ही है. जानकारी के मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह को रांची आ सकते हैं. इस बीच उनसे मुलाकात करने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री जगन्नाथ महतो ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उन्हें गिरिडीह में सड़कों की चौड़ीकरण और सरकारी बसें चलाने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.

शिक्षा मंत्री ने सौंपा ज्ञापन
दरअसल, चेन्नई में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उनके होटल पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने उन्हें गिरिडीह में सड़कों की चौड़ीकरण और सरकारी बसें चलाने की मांग रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा है. मंत्री ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री को कहा है कि उनके क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है. हाइवे भी काफी खराब है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसे फोरलेन में परिवर्तित कर लोगों को केंद्र सरकार सुविधाएं दे तो राज्य के लिए भला होगा. गिरिडीह से रांची तक निजी बस संचालन हो रहा है और इसमें यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसके मद्देनजर गिरिडीह से रांची तक सरकारी बस चलाने की मांग भी रखी गई.

इसे भी पढ़ें-कागजों पर 2018 में ही लातेहार ओडीएफ घोषित, लेकिन क्या है सच्चाई आप भी जानें


फरवरी के अंत तक लौट सकते है रांची
मामले को लेकर हमारी टीम ने जगन्नाथ महतो के बेटे अखिलेश से बातचीत की. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पिता की तबीयत ठीक है. लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के संपर्क में है. फिलहाल शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के पास है. इसलिए विभाग से संबंधित कोई कार्यों का निपटारा वह यहां रहकर नहीं कर रहे हैं. क्षेत्र लौटने के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वह अपने विभाग से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगे. डॉक्टरों के परामर्श के बाद ही वह फरवरी के अंत तक रांची लौट सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.