ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का निर्देश-टीकाकरण केंद्रों का मुआयना करें अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को करें जागरूक

गुरुवार को रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई. बैठक में अर्जुन मुंडा ने अधिकारियों को टीकाकरण केंद्रों का मुआयना करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करने की जरूरत है.

Union Minister Arjun Munda
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 8:33 PM IST

रांची: कोरोना के कारण लंबे समय के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. जिसमें राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची सांसद संजय सेठ, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत समेत रांची विधानसभा क्षेत्र के सभी विधायक मौजूद रहे. इस दौरान जिले में हो रहे विकास कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताने के लिए रांची डीसी छवि रंजन, डीडीसी विशाल सागर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: वैक्सीन लेने के 6 महीने बाद डॉक्टरों के मन में उठ रहे सवाल, आखिर किस बात का है डर?

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं में अनियमितता की सूचना लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों दी जा रही थी. जिसे लेकर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए. इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दिशा की बैठक में समन्वय अनुश्रवण किया जाता है. इसके लिए सुझाव और समीक्षा की गई है.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद संजय सेठ ने पत्रकारों से बात की.

अधिकारियों को टीकाकरण केंद्रों पर जाने का निर्देश

अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को मेंटेन करते हुए बैठक आयोजित की गई. इसमें सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे. जिन प्रतिनिधियों का सवाल था उसका जवाब पदाधिकारियों ने दिया. लेकिन यह मीटिंग लगातार करनी होगी ताकि सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा हो. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार टीकाकरण केंद्रों पर जाएं. पूरे देश में कोरोना के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है. सभी की सहभागिता से ही इसमें सफलता मिलेगी. टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्य जारी रखने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखें कि वैक्सीन के डोज बर्बाद न हो.

वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने की जरूरत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अर्बन एरिया में 40% लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिन योजनाओं के जरिए गरीब जनता को राहत दे रही है, प्रतिनिधि सभी योजनाओं पर नजर रखें. सांसद संजय सेठ ने मनरेगा में पिछले चार महीनों से भुगतान नहीं होने पर चिंता जताई है.

रांची: कोरोना के कारण लंबे समय के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. जिसमें राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची सांसद संजय सेठ, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत समेत रांची विधानसभा क्षेत्र के सभी विधायक मौजूद रहे. इस दौरान जिले में हो रहे विकास कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताने के लिए रांची डीसी छवि रंजन, डीडीसी विशाल सागर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: वैक्सीन लेने के 6 महीने बाद डॉक्टरों के मन में उठ रहे सवाल, आखिर किस बात का है डर?

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं में अनियमितता की सूचना लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों दी जा रही थी. जिसे लेकर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए. इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दिशा की बैठक में समन्वय अनुश्रवण किया जाता है. इसके लिए सुझाव और समीक्षा की गई है.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद संजय सेठ ने पत्रकारों से बात की.

अधिकारियों को टीकाकरण केंद्रों पर जाने का निर्देश

अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को मेंटेन करते हुए बैठक आयोजित की गई. इसमें सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे. जिन प्रतिनिधियों का सवाल था उसका जवाब पदाधिकारियों ने दिया. लेकिन यह मीटिंग लगातार करनी होगी ताकि सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा हो. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार टीकाकरण केंद्रों पर जाएं. पूरे देश में कोरोना के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है. सभी की सहभागिता से ही इसमें सफलता मिलेगी. टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्य जारी रखने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखें कि वैक्सीन के डोज बर्बाद न हो.

वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने की जरूरत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अर्बन एरिया में 40% लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिन योजनाओं के जरिए गरीब जनता को राहत दे रही है, प्रतिनिधि सभी योजनाओं पर नजर रखें. सांसद संजय सेठ ने मनरेगा में पिछले चार महीनों से भुगतान नहीं होने पर चिंता जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.