रांचीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आम बजट 2023 का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने जो बजट पेश किया है, वह वाकई में अमृत काल का बजट है. इस बजट में सात प्राथमिकताएं हैं. जो सप्तऋषि की तरह हमारा मार्गदर्शन करेंगी. एक नए भारत की नींव रखेगा.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand BJP Reaction on BUDGET: झारखंड बीजेपी के नेताओं ने कहा- आजादी के बाद का स्वर्णिम बजट
उन्होंने कहा कि बजट 130 करोड़ भारतीयों का जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा. इनमें समावेशी विकास, समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को बढ़ाने वाला, हरित क्रांति, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र इन मुद्दों का समावेश है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बेहद जरूरी है.
-
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी ने जो बजट पेश किया है वो वाकई अमृत काल का बजट है। इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी।एक नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ pic.twitter.com/BDhfauMiUm
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी ने जो बजट पेश किया है वो वाकई अमृत काल का बजट है। इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी।एक नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ pic.twitter.com/BDhfauMiUm
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी ने जो बजट पेश किया है वो वाकई अमृत काल का बजट है। इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी।एक नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ pic.twitter.com/BDhfauMiUm
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023
सड़क, रेल, बिजली, हेल्थ, एजुकेशन और कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो निवेश किए गए हैं, वो मील के पत्थर साबित होंगे. पहली बार जनजातीय समूहों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए योजना की शुरुआत की जाएगी.अर्जुन मुंडा ने बताया कि अगले तीन सालों में योजना को लागू करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराया जाएगा. अगले तीन साल में एकलव्य आवासीय विद्यालयों में 38 हजार 8सौ शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.
-
भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा। इनमें समावेशी विकास, समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र इन मुद्दों का समावेश है। देश के विकास के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास बेहद ज़रूरी है। सड़क, रेल, बिजली, pic.twitter.com/LvucM30pSY
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा। इनमें समावेशी विकास, समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र इन मुद्दों का समावेश है। देश के विकास के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास बेहद ज़रूरी है। सड़क, रेल, बिजली, pic.twitter.com/LvucM30pSY
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा। इनमें समावेशी विकास, समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र इन मुद्दों का समावेश है। देश के विकास के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास बेहद ज़रूरी है। सड़क, रेल, बिजली, pic.twitter.com/LvucM30pSY
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023
-
स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा।पहली बार जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। pic.twitter.com/mfHGEyiHzg
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा।पहली बार जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। pic.twitter.com/mfHGEyiHzg
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा।पहली बार जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। pic.twitter.com/mfHGEyiHzg
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023
अर्जुन मुंडा ने कहा है कि जनजातीय मंत्रालय के लिए यह बेहद ही खुशी का पल है. वित मंत्री ने देश के जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया का समाधान करने के लिए सात करोड़ लोगों के डाटा और जागरुकता के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है.
-
अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।अगले तीन साल में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में 38,800 अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। #AmritKaalBudget #Budget2023 #UnionBudget2023
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।अगले तीन साल में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में 38,800 अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। #AmritKaalBudget #Budget2023 #UnionBudget2023
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।अगले तीन साल में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में 38,800 अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। #AmritKaalBudget #Budget2023 #UnionBudget2023
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023
-
जनजातीय कार्य मंत्रालय के लिए यह बहुत सुखद अनुभूति का क्षण है जब वित्त मंत्री ने देश के जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया का हल निकालने के लिए 7 करोड़ लोगों का डेटा और जागरूकता के लिए एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की।#AmritKaalBudget #Budget2023 #UnionBudget2023 pic.twitter.com/4xOiHSFhI7
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनजातीय कार्य मंत्रालय के लिए यह बहुत सुखद अनुभूति का क्षण है जब वित्त मंत्री ने देश के जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया का हल निकालने के लिए 7 करोड़ लोगों का डेटा और जागरूकता के लिए एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की।#AmritKaalBudget #Budget2023 #UnionBudget2023 pic.twitter.com/4xOiHSFhI7
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023जनजातीय कार्य मंत्रालय के लिए यह बहुत सुखद अनुभूति का क्षण है जब वित्त मंत्री ने देश के जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया का हल निकालने के लिए 7 करोड़ लोगों का डेटा और जागरूकता के लिए एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की।#AmritKaalBudget #Budget2023 #UnionBudget2023 pic.twitter.com/4xOiHSFhI7
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि वो इसके लिए बहुत ही आभारी हैं कि बजट में 38हजार 8सौ शिक्षकों की जिम्मेदारी उनके मंत्रालय को दी गई है. उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय एक मिशन मोड में शुरू किया गया है. कुल 740 से अधिक एकलव्य विद्यालय देश में खोले जा रहे हैं. जिसमें तीन लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ेंगे.
-
जनजातीय समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PM Primitive Vulnerable Tribal Groups Development Mission शुरू किया जाएगा, ताकि PVTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके।अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। pic.twitter.com/6Fd2v7CJdx
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनजातीय समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PM Primitive Vulnerable Tribal Groups Development Mission शुरू किया जाएगा, ताकि PVTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके।अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। pic.twitter.com/6Fd2v7CJdx
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023जनजातीय समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PM Primitive Vulnerable Tribal Groups Development Mission शुरू किया जाएगा, ताकि PVTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके।अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। pic.twitter.com/6Fd2v7CJdx
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 1, 2023