कोडरमा: पूर्व शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. नीरा यादव की बेटी की शादी में कोडरमा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदिवासी कल्याण के मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीरम टोली सरना स्थल पर 5 मंजिला इमारत का शिलान्यास कर आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. उन्होंने इस बाबत सीएम को पत्र लिखने की भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेएमएम नेता की बेटी की शादी में हुए शामिल, वर-वधू को दिया आशीर्वाद
![Union minister arjun munda attended wedding ceremony of MLA Neera Yadav daughter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-02-arjun-munda-visual-bite-jh10009_22042022173333_2204f_1650629013_793.jpg)
आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोपः रांची के सीरम टोली में सरनास्थल पर बन रही 5 मंजिला इमारत के शिलान्यास पर केंद्रीय मंत्री ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस बाबत मैंने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि सरना स्थल पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है, जबकि भवन का निर्माण सरना स्थल के आसपास कहीं भी किया जा सकता है. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीरम टोली सरना स्थल पर 5 मंजिला इमारत का शिलान्यास कर आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
यह बातें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विधायक डॉ. नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास पर कही. वे विधायक डॉ. नीरा यादव की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोडरमा पहुंचे थे. यहां उन्होंने विधायक की बेटी को आशीर्वाद दिया और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
![Union minister arjun munda attended wedding ceremony of MLA Neera Yadav daughter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-02-arjun-munda-visual-bite-jh10009_22042022173333_2204f_1650629013_794.jpg)