ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी बन्ना की बात, कहा- मुफ्त वैक्सीन पर कर रहे विचार - Health Minister Banna Gupta

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता केंद्र सरकार से लगातार राज्यों को फ्री वैक्सीन मुहैया कराने को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से झारखंड को मुफ्त वैक्सीन देने के लिए आग्रह किया है. जिसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया है.

union-health-minister-takes-cognizance-of-banna-gupta-request-in-free-vaccine-case
बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:02 PM IST

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता केंद्र सरकार से लगातार पूरे देश में मुफ्त टीका मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने फिर से वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से पूरे देश में फ्री वैक्सीन देने का आग्रह किया. बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपए आवंटित किया था, लेकिन आज केंद्र सरकार राज्यों से टीके के लिए दाम क्यों ले रही है.

इसे भी पढे़ं: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत पहले से काफी बेहतर, फोन पर जनता का पूछा हाल



स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा फ्री वैक्सीन के नाम पर 35 हजार करोड़ आवंटित किए गए थे, बीजेपी नेताओं ने पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद फ्री वैक्सीन देने का नारा बुलंद किया था और जब जवाब देने की बारी आई तो केंद्र सरकार के लिए अलग, राज्य सरकार के लिए अलग और प्राइवेट संस्थानों के लिए अलग टैरिफ लागू कर दिए गए हैं, जिस वजह से राज्य सरकारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. उन्होंने वीडियो के माध्यम से केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि पूरे देश के साथ-साथ झारखंड को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराया जाए, क्योंकि झारखंड एक गरीब प्रदेश है और यहां के लोग पैसे देकर वैक्सीन लेने में असमर्थ हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान
बन्ना गुप्ता के लगातार आग्रह के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जवाब देते हुए कहा कि राज्यों को फ्री वैक्सीन मुहैया कराने के लिए सरकार विचार कर रही है और इस पर जल्द से जल्द निर्णय भी लिया जाएगा. केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों में वैक्सीन के लिए टैरिफ तय किए गए हैं, तभी से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान में लिया है.

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता केंद्र सरकार से लगातार पूरे देश में मुफ्त टीका मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने फिर से वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से पूरे देश में फ्री वैक्सीन देने का आग्रह किया. बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपए आवंटित किया था, लेकिन आज केंद्र सरकार राज्यों से टीके के लिए दाम क्यों ले रही है.

इसे भी पढे़ं: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत पहले से काफी बेहतर, फोन पर जनता का पूछा हाल



स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा फ्री वैक्सीन के नाम पर 35 हजार करोड़ आवंटित किए गए थे, बीजेपी नेताओं ने पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद फ्री वैक्सीन देने का नारा बुलंद किया था और जब जवाब देने की बारी आई तो केंद्र सरकार के लिए अलग, राज्य सरकार के लिए अलग और प्राइवेट संस्थानों के लिए अलग टैरिफ लागू कर दिए गए हैं, जिस वजह से राज्य सरकारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. उन्होंने वीडियो के माध्यम से केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि पूरे देश के साथ-साथ झारखंड को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराया जाए, क्योंकि झारखंड एक गरीब प्रदेश है और यहां के लोग पैसे देकर वैक्सीन लेने में असमर्थ हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान
बन्ना गुप्ता के लगातार आग्रह के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जवाब देते हुए कहा कि राज्यों को फ्री वैक्सीन मुहैया कराने के लिए सरकार विचार कर रही है और इस पर जल्द से जल्द निर्णय भी लिया जाएगा. केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों में वैक्सीन के लिए टैरिफ तय किए गए हैं, तभी से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.