ETV Bharat / state

इटकी में एम्स निर्माण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गंभीर, बंधु तिर्की से सचिव ने की बात

विधायक बंधु तिर्की ने पिछले दिनों इटकी के निर्माणाधीन एम्स को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था. इस पत्र के आलोक ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने बात की है.

Union Health Minister serious about the construction of AIIMS in Itki
इटकी में एम्स निर्माण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गंभीर
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:02 PM IST

रांचीः विधायक बंधु तिर्की ने इटकी में एम्स निर्माण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पिछले दिनों पत्र लिखा था. इस पत्र के आलोक में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव मोहनदास ने फोन से बात की है और निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली है. सचिन ने विधायक से कहा कि केंद्रीय मंत्री एम्स निर्माण को लेकर काफी गंभीर है.

यह भी पढ़ेंःविधायक बंधु तिर्की ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को लिखा पत्र, इटकी में एम्स की स्थापना की मांग

विधायक ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजे पत्र में कहा था कि राजधानी रांची से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इटकी आरोग्यशाला वर्ष 1928 में स्थापित किया गया, जिसमें 435 बेड है. यह लगभग 365 एकड़ जमीन पर फैला है. आरोग्यशाला परिसर में 3700 पेड़ हैं.

चार जिलों के स्वास्थ्य प्रभारी हैं विधायक

दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक बंधु तिर्की को चार जिलों का स्वास्थ्य प्रभारी नियुक्त किया है. बन्ना गुप्ता ने विधायक को लिखे पत्र में कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान आपके ओर से किए कार्यों से प्रभावित होकर रांची, पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों का स्वास्थ्य प्रभारी बनाया गया है. इसके बाद विधायक बंधु तिर्की ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर निर्माणाधीन एम्स से संबंधित शिकायत की थी.

रांचीः विधायक बंधु तिर्की ने इटकी में एम्स निर्माण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पिछले दिनों पत्र लिखा था. इस पत्र के आलोक में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव मोहनदास ने फोन से बात की है और निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली है. सचिन ने विधायक से कहा कि केंद्रीय मंत्री एम्स निर्माण को लेकर काफी गंभीर है.

यह भी पढ़ेंःविधायक बंधु तिर्की ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को लिखा पत्र, इटकी में एम्स की स्थापना की मांग

विधायक ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजे पत्र में कहा था कि राजधानी रांची से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इटकी आरोग्यशाला वर्ष 1928 में स्थापित किया गया, जिसमें 435 बेड है. यह लगभग 365 एकड़ जमीन पर फैला है. आरोग्यशाला परिसर में 3700 पेड़ हैं.

चार जिलों के स्वास्थ्य प्रभारी हैं विधायक

दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक बंधु तिर्की को चार जिलों का स्वास्थ्य प्रभारी नियुक्त किया है. बन्ना गुप्ता ने विधायक को लिखे पत्र में कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान आपके ओर से किए कार्यों से प्रभावित होकर रांची, पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों का स्वास्थ्य प्रभारी बनाया गया है. इसके बाद विधायक बंधु तिर्की ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर निर्माणाधीन एम्स से संबंधित शिकायत की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.