रांचीः झारखंड के बेरोजगार युवाओं ने (Unemployed youth of Jharkhand) मोरहाबादी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के जन्मदिन को अगस्त क्रांती के रूप में मनाया. इस दौरान केक काट कर युवाओं ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन का विरोध किया.
यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस रूप में मना रहे छात्र, कर रहे रोजगार की मांग
जेएमएम प्रदेश कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. वहीं, राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भी बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिवस मनाया. हालांकि, जन्मदिन मनाने का तरीका कुछ अलग था. मोरहाबादी मैदान में केक काट कर सीएम हेमंत सोरेन का विरोध किया गया.
पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
दरअसल, सूबे के जेपीएससी, जेएसएससी और जेटेट के अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. रोजगार की मांग करते हुए युवाओं ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान बेरोजगार युवाओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
युवाओं ने मनाया बेरोजगारी दिवस
छात्र नेताओं ने बताया कि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं पर ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए युवा मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं की ओर से लगातार रोजगार की मांग की जा रही है. इसके बावजूद राज्य सरकार युवाओं का सुध नहीं ले रही है.
रिक्त पदों पर नहीं की जा रही नियुक्ति
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि राज्य की नौकरियों में लगातार पद रिक्त हो रहे हैं लेकिन इन रिक्त पदों को भरा नहीं जा रहा है. नियुक्ति को लेकर हमेशा युवा आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.