रांचीः लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सदर हॉस्पिटल के समीप शनिवार को लावारिस शव मिला है. इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःRMC की टीम ने स्ट्रीट डॉग को खिलाया खाना, दूसरे लोगों से भी ध्यान देने की अपील
हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन शव की पहचान नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि शव का फोटो लेकर आसपास के थानों को भेज दिया है, ताकि शव की पहचान हो सके. फिलहाल, यूडी केस दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.