ETV Bharat / state

दशम फॉल के पास ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत - dasam fall in ranchi

रांची में सड़क हादसे में दो रोजगार सेवकों की मौत हो गई है. मारे गए दोनों रोजगार सेवक रांची से वापस अपने घर लौट रहे थे. दशम फॉल के नजदीक मयूरवन ढाबा के पास बाइक के ट्रक से टकराने के कारण ये हादसा हुआ.

two-youths-died-in-road-accident-
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:24 AM IST

रांची: राजधानी के एनएच-33 पर दशम फॉल के नजदीक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. हादसा मयूरवन ढाबा के पास पहले से खड़ी एक ट्रक से बाइक के टकराने के कारण हुई है. हादसे में मारे गए दोनों युवक बुंडू प्रखंड में रोजगार सेवक थे जो बाइक से वापस अपने घर रांची से बुंडू लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव और बुंडू बीडीओ संध्या मुंडू ने दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Bokaro: ऑटो पलटने से सीसीएल कर्मी की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर श्रमिक संगठन के किया प्रदर्शन

कैसे हुआ हादसा

खबर के मुताबिक हादसे में मारे गए दोनों युवक तमाड़ के मानकीडीह निवासी शंकर मुंडा और दलकीडीह के निवासी घनश्याम महतो रोजगार सेवक थे. दोनों विभागीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुंडू से रांची गए हुए थे. रांची में फुटबॉल मैच खेलकर वे वापस बुंडू लौट रहे थे. तभी दशम फॉल के नजदीक मयूरवन ढाबा के पास उनकी बाइक की टक्कर पहले से खड़ी एक ट्रक से हो गई. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.

रांची: राजधानी के एनएच-33 पर दशम फॉल के नजदीक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. हादसा मयूरवन ढाबा के पास पहले से खड़ी एक ट्रक से बाइक के टकराने के कारण हुई है. हादसे में मारे गए दोनों युवक बुंडू प्रखंड में रोजगार सेवक थे जो बाइक से वापस अपने घर रांची से बुंडू लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव और बुंडू बीडीओ संध्या मुंडू ने दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Bokaro: ऑटो पलटने से सीसीएल कर्मी की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर श्रमिक संगठन के किया प्रदर्शन

कैसे हुआ हादसा

खबर के मुताबिक हादसे में मारे गए दोनों युवक तमाड़ के मानकीडीह निवासी शंकर मुंडा और दलकीडीह के निवासी घनश्याम महतो रोजगार सेवक थे. दोनों विभागीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुंडू से रांची गए हुए थे. रांची में फुटबॉल मैच खेलकर वे वापस बुंडू लौट रहे थे. तभी दशम फॉल के नजदीक मयूरवन ढाबा के पास उनकी बाइक की टक्कर पहले से खड़ी एक ट्रक से हो गई. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.