रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. मरने वालों में दो युवतियां शामिल हैं. वहीं एक युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल है.
नामकुम के आर्मी कैंप के समीप हुई घटनाः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नामकुम के आर्मी कैंप के समीप यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे. जिसमें एक युवती ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक पर सवार दूसरी युवती की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. वहीं घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस, शवों की पहचान करने में जुटीः वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस शवों का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है, ताकि परिजनों को घटना की जानकारी दी जा सके. वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
झारखंड में मंगलवार को सड़क हादसे में नौ लोगों की गई जानः मंगलवार का दिन झारखंड के लिए अमंगल साबित हुआ. राज्य में मंगलवार को विभिन्न जिलों में हुई सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है. जिसमें सरायकेला में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, लोहरदगा में दो लोगों की मौत, बोकारो में एक, गिरिडीह में एक और रांची में दो लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई है. एक दिन सड़क दुर्घटना में इतने लोगों की मौत चिंता का विषय है. इससे इस बात पुष्टि होती है कि झारखंड में सड़क सुरक्षा अभियान बिल्कुल ही बेअसर रहा.