ETV Bharat / state

दुबई में बंधक हैं गुमला के दो युवक, सीएम ने कहा-मामला गंभीर, विदेश मंत्रालय से की जाएगी बात

गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित नवडीहा बरटोली गांव के रहने वाले सुनील भगत और डुको गांव के अजय उरांव को दुबई में बंधक बनाकर रखा गया है. पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसी जानकारी देकर उन्हें मुक्त कराने की मांग की. इस पर सीएम ने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्रालय से बात की जाएगी.

cm hemant soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:39 PM IST

रांचीः गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित नवडीहा बरटोली गांव के रहने वाले सुनील भगत और डुको गांव के अजय उरांव को दुबई में बंधक बनाकर रखा गया है. झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मुलाकात कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री से दोनों युवकों को दुबई से मुक्त करा कर सुरक्षित वापस घर लाने के लिए पहल करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. इस दिशा में विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित कर दोनों युवकों को मुक्त कराकर वापस लाने के लिए सरकार सभी समुचित कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें-रेलवे फुट ब्रिज पर चढ़ युवक ने दी कूदने की धमकी, घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उतरा नीचे

गीताश्री उरांव ने मुख्यमंत्री को बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला मधुकर मिश्रा इस वर्ष 28 जनवरी को इन दोनों युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें घर से अपने साथ ले गया था. आरोप है कि इसने 7 फरवरी को टूरिस्ट वीजा पर दोनों को दुबई पहुंचाया. इन दोनों युवकों से उसने नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़- डेढ़ लाख रुपये भी लिए थे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद इन दोनों युवकों को कोई नौकरी नहीं दी गई. इसके बाद इन दोनों युवकों को कोरोना पॉजिटिव बताकर बंधक बना लिया गया.

31 मार्च को खत्म हो रहा है टूरिस्ट वीजा

पूर्व शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि इन दोनों युवकों के टूरिस्ट वीजा की अवधि इस साल 31 मार्च को खत्म हो रही है. इसके बाद इन युवकों का दुबई में प्रवास आपराधिक श्रेणी के अंतर्गत आ जाएगा. ऐसे में इन दोनों युवकों को मुक्त कराना अत्यंत आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सरकार त्वरित कदम उठाएगी.

रांचीः गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित नवडीहा बरटोली गांव के रहने वाले सुनील भगत और डुको गांव के अजय उरांव को दुबई में बंधक बनाकर रखा गया है. झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मुलाकात कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री से दोनों युवकों को दुबई से मुक्त करा कर सुरक्षित वापस घर लाने के लिए पहल करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. इस दिशा में विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित कर दोनों युवकों को मुक्त कराकर वापस लाने के लिए सरकार सभी समुचित कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें-रेलवे फुट ब्रिज पर चढ़ युवक ने दी कूदने की धमकी, घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उतरा नीचे

गीताश्री उरांव ने मुख्यमंत्री को बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला मधुकर मिश्रा इस वर्ष 28 जनवरी को इन दोनों युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें घर से अपने साथ ले गया था. आरोप है कि इसने 7 फरवरी को टूरिस्ट वीजा पर दोनों को दुबई पहुंचाया. इन दोनों युवकों से उसने नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़- डेढ़ लाख रुपये भी लिए थे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद इन दोनों युवकों को कोई नौकरी नहीं दी गई. इसके बाद इन दोनों युवकों को कोरोना पॉजिटिव बताकर बंधक बना लिया गया.

31 मार्च को खत्म हो रहा है टूरिस्ट वीजा

पूर्व शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि इन दोनों युवकों के टूरिस्ट वीजा की अवधि इस साल 31 मार्च को खत्म हो रही है. इसके बाद इन युवकों का दुबई में प्रवास आपराधिक श्रेणी के अंतर्गत आ जाएगा. ऐसे में इन दोनों युवकों को मुक्त कराना अत्यंत आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सरकार त्वरित कदम उठाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.