सहरसा: सहरसा में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के एक गांव के एक शादी समारोह का है. वायरल वीडियो में हाथों में देसी बंदूक लिए कुछ युवक डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस का भी भय नहीं
दरअसल, वायरल वीडियो में जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ युवक बैखोफ होकर हाथ में हथियार लिए डांस करते नजर आ रहे हैं. युवकों को सहरसा पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है.
गोली चलाने का किया प्रयास
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स गोली चलाने का प्रयास करता है. लेकिन किसी कारणों से गोली नहीं चलती है. फिर वह शख्स बंदूक को ठीक करने की कोशिश करने लगता है और उसके दोस्त देखने लगते हैं. लेकिन एक युवक मस्त होकर हाथ में बंदूक लिए डांस करता रहता है. जैसे उसे किसी का डर नहीं.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.