रांचीः जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो पुजारियों की मौत हो गई. दोनों पूजा करवाने जा रहे थे. हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनकी पहचान त्रिवेणी पाठक और बिंदेश्वरी पाठक के रूप में की गई है. दोनों चतरा के रहने वाले थे.
सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक हादसा
नगड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि बिंदेश्वरी पाठक और त्रिवेणी पाठक अपने किसी जजमान के यहां पूजा करवाने के लिए निकले थे. दोनों स्कूटी पर सवार थे. इसी बीच एक 16 चक्का ट्रक ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया. ट्रक की चपेट में आने की वजह से दोनों ही पुजारी जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद ट्रक का पहिया उनको कुचलता हुआ आगे चला गया. हादसे की तस्वीर सड़क के दूसरी तरफ स्थित एक ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह ट्रक ने दोनों पुजारियों को अपनी चपेट में लिया. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रक को खदेड़ कर पकड़ा, लेकिन इस बीच ड्राइवर ट्रक से कूदकर फरार होने में कामयाब हो गया. नगड़ी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगाः 75 किलोमीटर पैदल नंगे पांव चल शिव भक्त करेंगे पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक
घरवालों को दी गई सूचना
मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणी पाठक और बिंदेश्वरी पाठक रांची में किराए का मकान लेकर पूजा पाठ का काम किया करते थे. रविवार भी वे किसी जजमान के यहां पूजा के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. हादसे की जानकारी उनके परिवार वालों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.