ETV Bharat / state

रांचीः मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, 2 की मौत - रांची में सड़क हादसे में दो की मौत

रांची में मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दी. इस हादसे में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक घायल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

road accident in ranchi
सड़क हादसे में युवकों की मौत
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 3:52 PM IST

रांचीः राजधानी के ओरमांझी थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: गिरिडीहः राजद नेता की श्रद्धांजलि सभा में गाइडलाइन का उल्लंघन, 500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

सड़क दुर्घटना में दो की मौत
राजधानी के ओरमांझी थाना इलाके के रामगढ़ हाइवे डोंबा नदी पुल के समीप एक अज्ञात वाहन ने तीन युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत और एक घायल हो गया. एक राहगीर ने सड़क पर शवों को देख मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली. एक युवक विजय, जिसके पिता आंगनबाड़ी ऑफिस में काम करते हैं. दूसरा राहुल कुमार, जो खिलौने की दुकान और फुचका बेच कर अपना जीवन यापन करता था. तीसरा युवक विजय साहू, जो ओरमांझी के ब्लॉक चौक निवासी है. गंभीर अवस्था में विजय साहू को रिम्स में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस उस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

रांचीः राजधानी के ओरमांझी थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: गिरिडीहः राजद नेता की श्रद्धांजलि सभा में गाइडलाइन का उल्लंघन, 500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

सड़क दुर्घटना में दो की मौत
राजधानी के ओरमांझी थाना इलाके के रामगढ़ हाइवे डोंबा नदी पुल के समीप एक अज्ञात वाहन ने तीन युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत और एक घायल हो गया. एक राहगीर ने सड़क पर शवों को देख मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली. एक युवक विजय, जिसके पिता आंगनबाड़ी ऑफिस में काम करते हैं. दूसरा राहुल कुमार, जो खिलौने की दुकान और फुचका बेच कर अपना जीवन यापन करता था. तीसरा युवक विजय साहू, जो ओरमांझी के ब्लॉक चौक निवासी है. गंभीर अवस्था में विजय साहू को रिम्स में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस उस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.