रांची: राजधानी रांची के धुर्वा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. रविवार दोपहर पुलिस को सिर्फ एक युवक की डूबने की सूचना मिली थी, लेकिन जब एनडीआरएफ की टीम और रांची पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश करने लगी तो डैम के अंदर से दो शव बरामद किए गए. दोनों मृतकों की पहचान सुफियान और अमन के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक नहाने के क्रम में धुर्वा डैम में डूब गए. एनडीआरएफ की टीम ने दोनों मृतकों को डैम से बाहर निकाल लिया है दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Whats App Fraud: साइबर ठगी का नया टूल बना व्हाट्सएप, लापरवाही पड़ सकती है भारी
क्या है पूरा मामला: धुर्वा डैम में रविवार को डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों अलग-अलग छोर पर नहा रहे थे और अलग-अलग ग्रुप में नहाने गए थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इस सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और शव को निकाला गया. इसी बीच दूसरे छोर पर भी युवक के डूबने की सूचना मिली. इसके बाद दूसरा शव भी निकाला गया.
मृतकों में कर्बला टैंक रोड निवासी अबु सुफियान जबकि दूसरा हिंदपीढ़ी बड़ी मस्जिद के समीप का रहने वाला अमान अली है और सुफियान फ्लैक्स बनाने वाली कंपनी में काम करता था. जबकि अमान पढ़ाई कर रहा था. जानकारी के अनुसार सुफियान ने रमजान का पहला रोजा रखा था, उसी हाल में वह कुछ दोस्तों के साथ धुर्वा डैम में नहाने चला गया. वह डैम के फाटक पास नहा रहा था. वहां से वह एक बार कूदा और तैरकर बाहर निकल गया.
इसके बाद उसने दाेबारा छलांग लगा दी, तैरने के दौरान अचानक वह डूबने लगा. उसे डूबता देख उसका दोस्त वहां से भागकर धुर्वा थाना पहुंचे और बचाने की गुहार लगाई. इस सूचना पर पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी. एनडीआरएफ तुरंत पहुंची, तबतक सुफियान डूब चुका था. उसे कुछ देर ढूंढने के बाद शव निकाला जा सका. इसके शव निकाले जाने के दौरान ही सूचना मिली कि सीठियो छोर पर दूसरा युवक डूब गया है, तब एनडीआरएफ उस छोर पर पहुंची और अमान का शव निकाला गया.
पुलिस को जानकारी मिली है कि अमान सीठियो छोर पर नहा रहा था. इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय बच्चे भी नहा रहे थे. इस दौरान एक बच्चा डूबने लगा था. जिसे अमान ने बचाया, लेकिन उसे बचाने के बाद खुद डूब गया. डूबने के बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तब पुलिस को सूचना मिली. जबतक उसे बचाया जा सकता, वह डूब चुका था. पुलिस ने दोनों शवों को निकाला और कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सकता. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव सौंपा जाएगा.