रांचीः राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र में डबल सुसाइड का मामला सामने आया. बरियातू के चिरौंदी स्थित एक घर में एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
ये भी पढ़ेंः तीन बच्चों की मां का संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला शव, पति पर लगा हत्या का आरोप
गुमला की रहने वाली थी युवती: जिस कमरे से युवक और युवती का शव बरामद किया गया. वह अंदर से बंद था. मृतकों में युवती की पहचान गुमला की रहने वाली अन्नू टोप्पो के रूप में हुई है. वहीं युवक का नाम रूपेश कुमार है, जो एकमा का रहने वाला था. वह फिलहाल रामगढ़ के घाटो में रह रहा था. दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक और युवती प्रेमी प्रेमिका थे और दोनों के बीच बुधवार की रात में किसी मामले को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद युवक ने युवती को मार डाला और फिर खुद सुसाइड कर लिया.
मकान मालिक ने दी जानकारीः युवती रंजन सोरेन नाम के व्यक्ति के घर में बतौर किरायेदार पिछले चार महीने से रह रही थी. युवती एक प्राइवेट कंपनी में काम किया करती थी. गुरुवार की सुबह जब दस बजे के बाद भी युवती अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तब मकान मालिक उसे देखने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, खिड़की से देखने पर दोनों के शव दिखाई दिए, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि तमाम तरह के सबूत इकट्ठा किए जा सके.