रांची: राजधानी में बुधवार को अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहली घटना रांची के हरिजन बस्ती की है और दूसरी घटना चुटिया थाना क्षेत्र की. घटना के बाद से दोनों परिवार में मातम का माहौल है.
घटना के बारे में बताया जा रहा कि हरिजन बस्ती में रहने वाले रामदेव रवि अपने बेटे के प्रेम प्रसंग की हरकतों से तनाव में थे. घर में विवाद चल रहा था. वह रांची के धुर्वा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह वह अपने कमरे में गए और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें-2021 में 5जी सेवा शुरू कर सकती है जियो, अंबानी बोले- देश को बनाएंगे 2जी मुक्त
इधर, रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अमर चौक स्थित एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्मयहत्या कर ली. मृतक का नाम संदीप कुमार महतो था. मामले में संदीप के पिता मारकंडे महतो ने बताया कि संदीप 12 बजे अपने कमरे में गया था. दो बजे जब उसकी मां खाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा को तोड़ कर देखा तो उसने आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना पाकर दोनों थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.