रांची: महात्मा गांधी मार्ग पर आज से शुरू हुई सिटी बस सेवा के पहले ही दिन सिटी बस पर पथराव कर दिया गया. पथराव में बस में बैठे दो यात्री घायल हो गए. रांची के ओवर ब्रिज के पास तथाकथित ई रिक्शा चालकों द्वारा बस पर हमला किया गया है. नगर निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्थरबाजी करने वाले एक युवक को धर दबोचा है.
क्या है पूरा मामला
रांची के सबसे व्यस्त महात्मा गांधी मार्ग को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा ई-रिक्शा को बंद कर सिटी बसों का परिचालन रविवार से शुरु किया गया, लेकिन शुरुआत के पहले दिन ही इसके परिचालन का विरोध करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने बस पर पत्थरबाजी कर दी. रांची के ओवर ब्रिज के पास पत्थरबाजी में बस के पीछे का शीशा पूरी तरह टूट गया. इस दौरान बस में बैठे दो यात्री पत्थर लगने से घायल हो गए. पत्थर लगने की वजह से दोनों यात्रियों के सर फूट गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें:- यहां हर रोज लगता है मौत का 'बाजार'!, प्रशासन को है खबर
घटना के बाद चालकों ने किया परिचालन बंद
बस पर पथराव की घटना के बाद सिटी बस के चालकों ने बस का परिचालन बंद कर दिया है. सभी ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर अपने बसों को खड़ा कर दिया है. अब बस चालक सुरक्षा मिलने पर ही बस के परिचालन की बात कर रहे हैं. ड्राइवर और खलासी को भी बस को बंद करने की धमकी दी गयी है. बस चालक जितेंद्र सिंह ने आपबीती बताते हुए कहा कि अचानक डोरंडा चौक के पास उपद्रवियों ने गाड़ी रुकवाई और पत्थरबाजी कर दी. वहीं, बस के कंडक्टर भी इस घटना से मर्माहत हैं और उनका कहना है जब तक अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं करेंगे तब तक हम परिचालन बंद रखेंगे.
आज से ही शुरु हुआ है बसों का परिचालन
रांची के सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल महात्मा गांधी मार्ग पर भारी जाम की वजह से ई रिक्शा का परिचालन बंद कर दिया गया है. एक सितंबर से नगर निगम के द्वारा सिटी बसों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन पहले ही दिन बसों पर पथराव कर दिया गया.