ETV Bharat / state

राजधानी में अफीम पाउडर की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:05 PM IST

रांची में अफीम पाउडर तैयार करने के लिए मिनी प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाई गई थी. पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलो अफीम, सात बोरा डोडा चूर्ण के अलावा वजन करने वाली इलेक्ट्रानिक मशीन सहित अन्य सामान जब्त किया.

two opium smugglers arrested
दो तस्कर गिरफ्तार

रांचीः राजधानी में अब अफीम का पाउडर तैयार किया जाने लगा है. इसके लिए बकायदा मिनी प्रोसेसिंग फैक्ट्री भी लगा ली गई थी. इस फैक्ट्री में अफीम का डोडा लाकर उसे पाउडर बनाया जा रहा था. इसी बीच पुलिस को मामले की जानकारी मिल गई और छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- चतरा में तीन लाख का अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

दशम फॉल इलाके में चल रही थी मिनी फैक्ट्री
रांची के दशम फॉल इलाके में अफीम का पाउडर तैयार करने के लिए मिनी प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाई गई थी. यहां अफीम का डोडा लाकर पाउडर बनवाया जा रहा था. इस अफीम के पाउडर की तस्करी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलो अफीम, सात बोरा डोडा चूर्ण के अलावा वजन करने वाला इलेक्ट्रानिक मशीन, डोडा को चूर्ण करने वाला मशीन सहित अन्य सामान जब्त किया. जब्त अफीम और डोडा की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. गिरफ्तार आरोपियों में दशम फॉल थाना क्षेत्र का पाहन मुंडा और चान्हो का ओसेद मियां उर्फ उमेद शामिल है.

होटल की हाड़ में बेचा जा रही थी अफीम
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पाहन मुंडा उर्फ पहना दामी गांव के एक होटल के पीछे अफीम बेचने के लिए एक दुकान खोल रखा था. रांची के अलावा बिहार, यूपी समेत अन्य इलाकों के लोग उसके पास आते हैं और अफीम खरीदकर ले जाते हैं. करीब एक साल से वह खुलेआम अफीम की तस्करी कर रहा था. बीते बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि अफीम खरीदने के लिए एक व्यक्ति दामी गांव पहुंचा हुआ था. इसके बाद पुलिस की टीम ने पाहन के दुकान पर छापेमारी की और दोनों को दबोच लिया. इनके पूरे नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है.

पहले चतरा इलाके में होती थी प्रोसेसिंग प्लांट
पुलिस को सूचना मिली कि अफीम तस्कर अब ज्यादा मुनाफा कमाने को लेकर प्रोसेसिंग मशीन इंस्टॉल करवाने लगे हैं. ऐसी मशीनें पहले चतरा इलाके में मिलती थीं. अब ये रांची पहुंच चुकी हैं. दशम फॉल इलाके में अफीम प्रोसेसिंग की मिनी फैक्ट्री खुलने की सूचना पर बुंडू और दशमफॉल थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की है, जिसमें मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.

रांचीः राजधानी में अब अफीम का पाउडर तैयार किया जाने लगा है. इसके लिए बकायदा मिनी प्रोसेसिंग फैक्ट्री भी लगा ली गई थी. इस फैक्ट्री में अफीम का डोडा लाकर उसे पाउडर बनाया जा रहा था. इसी बीच पुलिस को मामले की जानकारी मिल गई और छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- चतरा में तीन लाख का अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

दशम फॉल इलाके में चल रही थी मिनी फैक्ट्री
रांची के दशम फॉल इलाके में अफीम का पाउडर तैयार करने के लिए मिनी प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाई गई थी. यहां अफीम का डोडा लाकर पाउडर बनवाया जा रहा था. इस अफीम के पाउडर की तस्करी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलो अफीम, सात बोरा डोडा चूर्ण के अलावा वजन करने वाला इलेक्ट्रानिक मशीन, डोडा को चूर्ण करने वाला मशीन सहित अन्य सामान जब्त किया. जब्त अफीम और डोडा की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. गिरफ्तार आरोपियों में दशम फॉल थाना क्षेत्र का पाहन मुंडा और चान्हो का ओसेद मियां उर्फ उमेद शामिल है.

होटल की हाड़ में बेचा जा रही थी अफीम
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पाहन मुंडा उर्फ पहना दामी गांव के एक होटल के पीछे अफीम बेचने के लिए एक दुकान खोल रखा था. रांची के अलावा बिहार, यूपी समेत अन्य इलाकों के लोग उसके पास आते हैं और अफीम खरीदकर ले जाते हैं. करीब एक साल से वह खुलेआम अफीम की तस्करी कर रहा था. बीते बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि अफीम खरीदने के लिए एक व्यक्ति दामी गांव पहुंचा हुआ था. इसके बाद पुलिस की टीम ने पाहन के दुकान पर छापेमारी की और दोनों को दबोच लिया. इनके पूरे नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है.

पहले चतरा इलाके में होती थी प्रोसेसिंग प्लांट
पुलिस को सूचना मिली कि अफीम तस्कर अब ज्यादा मुनाफा कमाने को लेकर प्रोसेसिंग मशीन इंस्टॉल करवाने लगे हैं. ऐसी मशीनें पहले चतरा इलाके में मिलती थीं. अब ये रांची पहुंच चुकी हैं. दशम फॉल इलाके में अफीम प्रोसेसिंग की मिनी फैक्ट्री खुलने की सूचना पर बुंडू और दशमफॉल थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की है, जिसमें मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.