रांची: गुरुवार को रांची से दिल्ली के लिए खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के कोच B5 के 9 नंबर बर्थ से लगभग 7 किलो अफीम के साथ बंगाल के दो युवक पकड़े गए हैं. रांची पुलिस की सूचना पर जीआरपी ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार दोनो युवक से स्पेशल ब्रांच के पुलिस पदाधिकारी गहनता से पूछताछ कर रहे हैं.
रांची से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा जनशताब्दी एक्सप्रेस और गुरुवार, रविवार को राजधानी एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है. गुरुवार को रांची से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर B5, बर्थ 9 से लगभग 7 किलो अफीम के साथ दो युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. रांची पुलिस के सूचना पर जीआरपी ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक 5:40 में जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस रांची से दिल्ली के लिए खुलने वाली थी. उसी समय दोनों युवकों को रांची स्टेशन पर धर दबोचा. बताया जा रहा है कि युवक के लगेज में 7 किलो अफीम भरा था और वह बंगाल का रहने वाला है. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अमित मंडल के साथ-साथ रांची पुलिस के अधिकारी भी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:-15 वर्षों से दूसरे के कब्जे में फंसी जमीन हुई मुक्त, आदिवासी परिवार ने बंधु तिर्की का जताया आभार
आरपीएफ से सवाल
- आखिर कोविड-19 को लेकर जब इतनी सतर्कता बरती जा रही है, लगातार आरपीएफ की देखरेख में यात्रियों का आना-जाना हो रहा है. उस वक्त इस तरीके का घटना कैसे घट सकती है, जबकि रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर ही एक लगेज स्कैनर मशीन भी लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया है.
- रांची रेलवे स्टेशन के चारों ओर बैरिकेटिंग की गई है, सभी गेटो पर आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. किसी भी अनजान यात्री को बिना जांच के रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है, फिर भी एक बैग में अफीम भरकर कैसे युवक रांची रेलवे स्टेशन के अंदर घुस गया.
- आखिर आरपीएफ ने क्यों गहन जांच नहीं की. अफीम के जगह अगर कोई विस्फोटक होता तो क्या होता. रांची आरपीएफ ने इस मामले में लापरवाही बरती है. इस वजह से यात्री अफीम भरा बैग लेकर स्टेशन के अंदर गया. उसके बाद ट्रेन में भी सवार हो गया.
रांची पुलिस की इनपुट और जीआरपी की तत्परता से हुई गिरफ्तारी
इस मामले को लेकर रांची पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन परिसर पर स्थित जीआरपी थाना को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी थाना ने हरकत में आकर दोनों युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. मामले को लेकर नारकोटिक्स विभाग भी पूछताछ करेगी और दोनों युवकों पर कड़ी कार्रवाई होगी.