ETV Bharat / state

झारखंड में मिले ब्लैक फंगस के दो संदिग्ध मरीज, अब तक 26 लोगों की हो चुकी है मौत

बोकारो और हजारीबाग में ब्लैक फंगस के दो नए संदिग्ध मरीज मिले हैं. झारखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है. इसमें 82 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 66 संदिग्ध मरीज हैं.

Black fungus
ब्लैक फंगस
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 7:26 AM IST

रांची: एक जुलाई को झारखंड में ब्लैक फंगस के दो नए संदिग्ध मरीज मिले हैं. बोकारो और हजारीबाग में एक-एक मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है. इसमें 82 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 66 संदिग्ध मरीज हैं. राज्य में अब तक 26 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 60 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कोविड टीके दोबारा संक्रमित लोगों में बीमारी का खतरा कम करते हैं : अध्ययन

7 जिले रेड जोन, 5 येलो जोन में

झारखंड में सात ऐसे जिले हैं जहां सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के केस मिले हैं. ऐसे जिलों को रेड जोन में रखा गया है. सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के 55 मरीज रांची में मिले हैं. दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम है, जहां अब तक 23 मरीज ब्लैक फंगस के शिकार हुए हैं. रेड जोन वाले अन्य जिलों में हजारीबाग में 11, बोकारो और गढ़वा में 8-8, गिरिडीह और रामगढ़ में 7-7 केस मिले हैं. येलो जोन पलामू और धनबाद में 6-6, कोडरमा में 5 और चतरा में 4 केस मिले हैं.

अपर मुख्य सचिव का सभी डीसी को निर्देश, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की हर दिन भेजें जांच रिपोर्ट

महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के चलते बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से राज्य को सुरक्षित रखने के लिए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा है. सभी डीसी को यह आदेश दिया गया है कि एक जुलाई से दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की पूरी रिपोर्ट भेजें. यात्रियों की रिपोर्ट आईडीएसपी झारखंड को मेल करें.

रांची: एक जुलाई को झारखंड में ब्लैक फंगस के दो नए संदिग्ध मरीज मिले हैं. बोकारो और हजारीबाग में एक-एक मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है. इसमें 82 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 66 संदिग्ध मरीज हैं. राज्य में अब तक 26 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 60 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कोविड टीके दोबारा संक्रमित लोगों में बीमारी का खतरा कम करते हैं : अध्ययन

7 जिले रेड जोन, 5 येलो जोन में

झारखंड में सात ऐसे जिले हैं जहां सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के केस मिले हैं. ऐसे जिलों को रेड जोन में रखा गया है. सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के 55 मरीज रांची में मिले हैं. दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम है, जहां अब तक 23 मरीज ब्लैक फंगस के शिकार हुए हैं. रेड जोन वाले अन्य जिलों में हजारीबाग में 11, बोकारो और गढ़वा में 8-8, गिरिडीह और रामगढ़ में 7-7 केस मिले हैं. येलो जोन पलामू और धनबाद में 6-6, कोडरमा में 5 और चतरा में 4 केस मिले हैं.

अपर मुख्य सचिव का सभी डीसी को निर्देश, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की हर दिन भेजें जांच रिपोर्ट

महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के चलते बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से राज्य को सुरक्षित रखने के लिए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा है. सभी डीसी को यह आदेश दिया गया है कि एक जुलाई से दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की पूरी रिपोर्ट भेजें. यात्रियों की रिपोर्ट आईडीएसपी झारखंड को मेल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.