रांचीः राजधानी के रातू इलाके के रहने वाले दो नाबालिग छात्र अपने मां-बाप से नाराज होकर मुंबई भाग गए थे. दोनों को रांची पुलिस ने मुंबई से बरामद कर लिया है. मुंबई से वापस रांची लाए जाने के बाद परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर उनका धन्यवाद दिया.
परिजनों से नाराज होकर भाग गए थे
रांची के रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास के रहने वाले नाबालिग छात्र मां बाप की किसी बात से नाराज होकर पिछले साल नवंबर में घर से भाग गए थे. रांची से वे सीधे मुंबई पहुंच गए थे. इधर उनके माता-पिता लगातार उनकी तलाश कर रहे थे. मामले की जानकारी रातू पुलिस और रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम को भी दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- हाई कोर्ट के जज का बनाया गया फर्जी प्रोफाइल, दर्ज हुई FIR
मुंबई चले गए थे नाबालिग
रांची पुलिस की टेक्निकल टीम ने लगातार शहर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी. इस दौरान जानकारी मिली कि दोनों बच्चे मुंबई या फिर पूणे जाने वाली ट्रेन में सवार होकर बाहर गए हैं. इसके बाद बच्चे के पिता और रातू थाने के दारोगा रविशंकर सिंह को तत्काल महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया. टीम ने बच्चों को ढूंढ़ कर रेस्क्यू कर लिया. दोनों नाबालिग मुंबई के एक हुक्का बार में पनाह लिए हुए थे.