ETV Bharat / state

Minors Arrested in Ranchi: रांची में हथियार के साथ दो नाबालिगों को पुलिस ने दबोचा, एक फरार - रांची न्यूज

रांची पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को हथियार के साथ पकड़ा है. जबकि उनके साथ एक और लड़का मौका देख फरार हो गया. सभी नाबालिग बेड़ो में किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे.

Minors Arrested in Ranchi
रांची में हथियार के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 9:33 PM IST

रांची: राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. दोनों नाबालिग हाथियार से लैस थे और बेड़ो में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. वहीं एक और आरोपी अंधेरे में फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी को ढूंढने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद का रहने वाला है तिरुपुर हत्याकांड का आरोपी, पुलिस गिरफ्तार कर ले गई तमिलनाडु

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: मामला सोमवार देर शाम की है. मंगलवार को रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. दरअसल, बीतो सोमवार पुलिस को सूचना मिली थी कि करकरी मोड़ में शाम 7 बजे होंडा डियो स्कूटी में सवार होकर तीन लड़के किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं.

पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे आरोपी: सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने एक टीम का गठन किया है. गठित टीम सूचना के सत्यापन के लिए करकरी मोड़ पहुंची, जहां पुलिस की गाड़ी आते देख स्कूटी पर सवार तीनों आरोपी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो लड़कों को पकड़ लिया, लेकिन तीसरा लड़का अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. गिरफ्तार लड़कों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से एक पिस्टल मिला. पुलिस ने पिस्टल के कागजात मांगे तो वे कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाए.

फरार आरोपी के पकड़े जाने पर हो सकता है खुलासा: गिरफ्तार दोनों लड़के लोहरदगा जिला के रहने वाले बताए जा रहे है. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने नरकोपी थाना कांड संख्या- 11/23 दिनांक 6.3.2023 धारा-25-(1-बी) (ए)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि लड़के किस तरह की घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के पकड़े जाने पर कुछ खुलासे होने की उम्मीद है.

रांची: राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. दोनों नाबालिग हाथियार से लैस थे और बेड़ो में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. वहीं एक और आरोपी अंधेरे में फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी को ढूंढने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद का रहने वाला है तिरुपुर हत्याकांड का आरोपी, पुलिस गिरफ्तार कर ले गई तमिलनाडु

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: मामला सोमवार देर शाम की है. मंगलवार को रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. दरअसल, बीतो सोमवार पुलिस को सूचना मिली थी कि करकरी मोड़ में शाम 7 बजे होंडा डियो स्कूटी में सवार होकर तीन लड़के किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं.

पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे आरोपी: सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने एक टीम का गठन किया है. गठित टीम सूचना के सत्यापन के लिए करकरी मोड़ पहुंची, जहां पुलिस की गाड़ी आते देख स्कूटी पर सवार तीनों आरोपी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो लड़कों को पकड़ लिया, लेकिन तीसरा लड़का अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. गिरफ्तार लड़कों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से एक पिस्टल मिला. पुलिस ने पिस्टल के कागजात मांगे तो वे कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाए.

फरार आरोपी के पकड़े जाने पर हो सकता है खुलासा: गिरफ्तार दोनों लड़के लोहरदगा जिला के रहने वाले बताए जा रहे है. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने नरकोपी थाना कांड संख्या- 11/23 दिनांक 6.3.2023 धारा-25-(1-बी) (ए)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि लड़के किस तरह की घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के पकड़े जाने पर कुछ खुलासे होने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 7, 2023, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.