ETV Bharat / state

रांची में पकड़े गए दो नाबालिग झपटमार, गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए करते थे झपटमारी - रांची में दो नाबालिग गिरफ्तार

रांची में अलग-अलग थानों में कई अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले सामने आए हैं. अरगोड़ा थाने की पुलिस ने अशोकनगर के पास युवती से हुई मोबाइल लूट का खुलासा कर दो नाबालिगों को पकड़ा है. वहीं जगन्नाथपुर इलाके में रहने वाले एक युवक पर अपनी साली से छेड़छाड़ और गलत हरकत करने की शिकायत दर्ज की गई है.

two minor arrested in ranchi, रांची में चोरों की गिरफ्तारी
रांची पुलिस
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:43 AM IST

रांचीः राजधानी में शुक्रवार के दिन अलग-अलग थानों में कई अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी रांची में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ भी छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया है.

अरगोड़ा थाना में दो नाबालिग गिरफ्तार

अरगोड़ा थाने की पुलिस ने अशोकनगर के पास युवती से हुई मोबाइल लूट का खुलासा कर दो नाबालिगों को पकड़ा है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद की गई है. दोनों गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए झपटमारी करते थे. मोबाइल और पर्स झपटकर उससे प्रेमिका को गिफ्ट देते थे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को युवती अशोकनगर गोपाल कांप्लेक्स से डोरंडा स्थित मनिटोला स्थित अपने घर के लिए पैदल निकली थी. इसी बीच अरगोड़ा चौक की ओर से आए बाइक पर सवार अपराधी युवती के करीब आए और मोबाइल झपटकर फरार हो गए. मामले को लेकर युवती ने अरगोड़ा थाना में अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रथमिकी दर्ज कर अरगोड़ा और पुंदाग पुलिस के संयुक्त छापेमारी में दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

और पढ़ें- रांची: नाला में गिरकर बच्ची की मौत मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने नगर निगम से मांगा रिपोर्ट

जग्गनाथपुर थाना में छेड़छाड़

जगन्नाथपुर इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी साली से छेड़छाड़ और गलत हरकत की. इसकी जानकारी किसी को देने पर बहन को तलाक की धमकी भी दे डाली. इसे लेकर युवक की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना, बहन से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शादी के तीन साल बाद दहेज के लिए पति की ओर से प्रताड़ित और मारपीट किया जाता है. 28 मई को युवक ने महिला को मायके पहुंचा दिया और बीते मंगलवार को डॉक्टर के पास जाने के लिए बुलाया. पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ ससुराल पहुंच गयी. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति उसकी बहन को कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ किया, दुष्कर्म का प्रयास किया, किसी तरह भागकर जब महिला की बहन ने उसे मामले की जानकारी दी. उसके बाद से पति धमकी देने लगा किसी को बताई तो तलाक दे दूंगा. तंग होकर पीड़िता ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अवैध शराब जब्त किया
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब की बिक्री नहीं थम रही है. व्यवसायी हर तरकीब अपनाकर इसकी तस्करी कर रहे हैं. हेथू गांव में नदी किनारे 15 सिंटेक्स में महुआ शराब बनाकर जमीन में गाड़कर रखा गया था ताकि किसी को पता नहीं चल पाए. पुलिस ने एक के बाद एक गड्ढे खोदा, जहां टंकी में दस क्विंटल जावा-महुआ जब्त किया गया है, जबकि शराब की भट्ठी और शराब बनाने के सामान नष्ट किए गए हैं. छापेमारी टीम में एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी, सब इंस्पेक्टर बालेश्वर सिंह, सिपाही जयपाल मिंज, हवलदार गोकुल तुरी, सिपाही सुदीन हेंब्रम और सचिन कुमार शामिल थे.

रांचीः राजधानी में शुक्रवार के दिन अलग-अलग थानों में कई अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी रांची में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ भी छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया है.

अरगोड़ा थाना में दो नाबालिग गिरफ्तार

अरगोड़ा थाने की पुलिस ने अशोकनगर के पास युवती से हुई मोबाइल लूट का खुलासा कर दो नाबालिगों को पकड़ा है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद की गई है. दोनों गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए झपटमारी करते थे. मोबाइल और पर्स झपटकर उससे प्रेमिका को गिफ्ट देते थे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को युवती अशोकनगर गोपाल कांप्लेक्स से डोरंडा स्थित मनिटोला स्थित अपने घर के लिए पैदल निकली थी. इसी बीच अरगोड़ा चौक की ओर से आए बाइक पर सवार अपराधी युवती के करीब आए और मोबाइल झपटकर फरार हो गए. मामले को लेकर युवती ने अरगोड़ा थाना में अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रथमिकी दर्ज कर अरगोड़ा और पुंदाग पुलिस के संयुक्त छापेमारी में दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

और पढ़ें- रांची: नाला में गिरकर बच्ची की मौत मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने नगर निगम से मांगा रिपोर्ट

जग्गनाथपुर थाना में छेड़छाड़

जगन्नाथपुर इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी साली से छेड़छाड़ और गलत हरकत की. इसकी जानकारी किसी को देने पर बहन को तलाक की धमकी भी दे डाली. इसे लेकर युवक की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना, बहन से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शादी के तीन साल बाद दहेज के लिए पति की ओर से प्रताड़ित और मारपीट किया जाता है. 28 मई को युवक ने महिला को मायके पहुंचा दिया और बीते मंगलवार को डॉक्टर के पास जाने के लिए बुलाया. पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ ससुराल पहुंच गयी. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति उसकी बहन को कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ किया, दुष्कर्म का प्रयास किया, किसी तरह भागकर जब महिला की बहन ने उसे मामले की जानकारी दी. उसके बाद से पति धमकी देने लगा किसी को बताई तो तलाक दे दूंगा. तंग होकर पीड़िता ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अवैध शराब जब्त किया
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब की बिक्री नहीं थम रही है. व्यवसायी हर तरकीब अपनाकर इसकी तस्करी कर रहे हैं. हेथू गांव में नदी किनारे 15 सिंटेक्स में महुआ शराब बनाकर जमीन में गाड़कर रखा गया था ताकि किसी को पता नहीं चल पाए. पुलिस ने एक के बाद एक गड्ढे खोदा, जहां टंकी में दस क्विंटल जावा-महुआ जब्त किया गया है, जबकि शराब की भट्ठी और शराब बनाने के सामान नष्ट किए गए हैं. छापेमारी टीम में एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी, सब इंस्पेक्टर बालेश्वर सिंह, सिपाही जयपाल मिंज, हवलदार गोकुल तुरी, सिपाही सुदीन हेंब्रम और सचिन कुमार शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.