रांची: झारखंड के दो सीनियर आईएएस का तबादला हो गया है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन को स्वास्थ्य विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रहे नितिन मदन कुलकर्णी को छोटानागपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. श्री कृष्ण लोक सेवा संस्थान के महानिदेशक एल खियांग्ते को अपर मुख्य सचिव के रूप में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
दो आईएएस के ट्रांसफर के बाद चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि कोविड-19 के दौर में स्वास्थ्य विभाग की पूरी व्यवस्था को हैंडल करने वाले नितिन मदन कुलकर्णी को ऐसे समय में आखिर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का आयुक्त क्यों बनाया गया. यह जानते हुए भी कि 16 जनवरी से शुरू टीकाकरण महाअभियान को अमलीजामा पहनाने में नितिन मदन कुलकर्णी अहम भूमिका निभा रहे थे. चर्चा है कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ तालमेल नहीं होने के कारण नितिन मदन कुलकर्णी को हटाया गया है.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का स्कूल प्रबंधकों को निर्देश, मॉडल प्रश्न पत्र के आधार पर परीक्षार्थियों को कराएं तैयारी
केके सोन के ट्रांसफर को लकेर चर्चाओं का बाजार गर्म
जहां तक केके सोन के ट्रांसफर की बात है तो इसको लेकर चर्चा हो रही है कि हाल के दिनों में गलत तरीके से जमीन की बंदोबस्ती से जुड़े मामलों के सामने आने के बाद सरकार की किरकिरी हो रही थी. इसी वजह से उनका ट्रांसफर हुआ है. चर्चा इस बात को लेकर भी है कि नितिन मदन कुलकर्णी के दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त के पद पर काबिज होने के बाद जमीन से जुड़े विवादित मामलों का निष्पादन हो सकेगा.