रांचीः राजधानी रांची में रविवार की देर शाम दो घटनाओं की वजह से अफरा-तफरी मच गयी. पहली घटना रांची के जगन्नाथपुर इलाके में घटी, जहां एक बंद घर में आग लगने की वजह से काफी नुकसान हुआ. वहीं दूसरी तरफ रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए, इस दौरान हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: गढ़वा में कई दुकानों में लगी भीषण आग, एक घंटे देर से पहुंची दमकल गाड़ी
बंद घर में लगी आगः रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बंद घर में अचानक आग लग गयी. आसपास के लोगों ने जब घर में आग लगा हुआ देखा तो उन्होंने थाने को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तुरंत पहुंची एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस दौरान घर के अधिकांश सामान जलकर राख हो गए. मिली जानकारी के अनुसार घर बंद कर परिवार वाले जमशेदपुर गए हुए थे. इसी दौरान शार्ट सर्किट होने की वजह से घर में आग लग गयी.
अल्बर्ट एक्का चौक पर भिड़े दो गुटः सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते अल्बर्ट एक्का चौक पर जमकर मारपीट शुरू हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली और लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा गया. दो गुटों में हुए झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. झड़प के बाद कुछ लोगों के द्वारा कोतवाली थाना के बाहर प्रदर्शन भी किया गया. देर रात तक दोनों पक्षों के लोग थाना में जमे रहे. दोनों ही तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी.