रांची: जिले के दशम फॉल थाना क्षेत्र के लोवाहातू गांव में नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी है. दोनों बच्चियों की उम्र 5 वर्ष बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों की मां जंगल में महुआ चुनने गयी थी. वहीं दोनों बच्चियों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी थी, लेकिन दोनों घर के पास स्थित तालाब में नहाने के लिए निकल गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना के डर से लालू यादव को शिफ्ट करने की नहीं है तैयारी, समर्थकों की अपील पर हो सकता है विचार
तालाब के पास नहीं था कोई बड़ा व्यक्ति
तालाब के पास कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं था. जंगल से महुआ चुनकर लौटने के क्रम में एक बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी, लेकिन घटनास्थल तक पहुंचते देर हो चुकी थी. तत्काल दोनों बच्चियों को तालाब से निकालकर स्थानीय बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.