रांची: फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. रांची विश्वविद्यालय में पहली बार फिल्म मेकिंग कोर्स की पढ़ाई इसी सेशन से शुरू की जाएगी. जिसमें पहला पीजी इन फिल्म मेकिंग एंड प्रोडक्शन (PG in Film Making and Production) और दूसरा पीजी डिप्लोमा इन फिल्म मेंकिंग (PG Diploma in Film Making) कोर्स शामिल है. ऐसे में उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है जो फिल्म मेकिंग में अपना भविष्य देखते हैं.
इसे भी पढ़ें: छठी जेपीएससी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
बॉलीवुड से भी आएंगे एक्सपर्ट: रांची विश्वविद्यालय मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट (Mass Communication Department of Ranchi University) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर बोर्ड का भी गठन किया गया है. कोर्स का संचालन किस तरीके से किया जाएगा, क्या आवश्यकताएं होंगी. इसकी पूरी निगरानी कमेटी रखेगी. बोर्ड की ओर से कोर्सों के सिलेबस के ड्राफ्ट पर चर्चा हो चुकी है. सदस्यों ने सिलेबस में कई पहलुओं को जोड़ने को लेकर अपने-अपने सुझाव भी दिए हैं. इन दोनों कोर्स के लिए फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं. विभाग से इच्छुक विद्यार्थी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी यह भी मिल रही है कि दोनों कोर्स के संचालन और क्लासेज के लिए बॉलीवुड से भी एक्सपर्ट आएंगे. जिसे विश्वविद्यालय की ओर से हायर किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को फिल्म मेकिंग से जुड़े तमाम गुर सिखाए जा सके.
शुल्क भी निर्धारित: रांची विश्वविद्यालय पीजी फिल्मेकिंग कोर्स का शुल्क (Fees of Film Making Courses in Ranchi Unगverrsity) निर्धारण भी हुआ है. इसके लिए प्रत्येक सेमेस्टर 30,000 शुल्क होगा. वहीं, डिप्लोमा कोर्स का शुल्क अभी तय नहीं किया गया है. पीजी इन फिल्मेकिंग एंड प्रोडक्शन में 25 सीटों पर एडमिशन लिया जा रहा है. यह 2 साल का कोर्स होगा. पीजी डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग कोर्स में सीट और एडमिशन जल्द ही तय कर लिया जाएगा. दोनों कोर्स सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत संचालित होगी. फिल्ममेकिंग से जुड़े दोनों कोर्स की पढ़ाई मोरहाबादी कैंपस में होगी, लेकिन पढ़ाई के अनुसार विश्वविद्यालय को इंफ्रास्ट्रक्चर भी डेवलप करना होगा करना होगा. विश्वविद्यालय की ओर से इसे लेकर भी तैयारियां की जा रही है.