ETV Bharat / state

दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर वर्कशॉप, खेल से संबंधित विषयों पर चर्चा

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:56 PM IST

खेल निदेशालय की ओर से राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया है.

two-day district sports officer's workshop in ranchi
स्पोर्ट्स ऑफिसर वर्कशॉप

रांचीः खेल निदेशालय की ओर से राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. पहले दिन कई गतिविधियों के साथ-साथ खेल से संबंधित कई विषयों को लेकर चर्चा शुरू हुई.

कोरोना का सबसे ज्यादा असर खेल जगत पर पड़ा है. खेल से जुड़ी तमाम गतिविधियां रुक गई. अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में मिली छूट के बाद सब कुछ सामान्य हो रहा है. खिलाड़ियों को भी अब स्टेडियम में प्रैक्टिस करने की छूट मिल रही है, कई खेल आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक अर्से बाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेल निदेशालय की ओर से दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

two-day district sports officer's workshop in ranchi
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर वर्कशॉप

इसे भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार प्रारंभ, 14 पद भरे जाएंगे


तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन
दूसरी और सांस्कृतिक निदेशालय की ओर से 28 से 30 जनवरी तक होटवार स्थित राज्य संग्रहालय में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. राज्य स्तरीय धरोहर 2021 इस प्रतियोगिता के तहत राज्य भर के प्रतिष्ठित चित्रकार शामिल हो रहे हैं. साथ ही कई युवा चित्रकार और छात्रों को भी प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका दिया गया है. झारखंड की समृद्ध पुरातात्विक धरोहर इतिहास और संस्कृति से जुड़े कलाकृतियां कैनवास पर 28 से 30 जनवरी तक उतारी जाएंगी. 30 जनवरी को प्रदर्शनी लगाकर इसका समापन किया जाएगा.

रांचीः खेल निदेशालय की ओर से राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. पहले दिन कई गतिविधियों के साथ-साथ खेल से संबंधित कई विषयों को लेकर चर्चा शुरू हुई.

कोरोना का सबसे ज्यादा असर खेल जगत पर पड़ा है. खेल से जुड़ी तमाम गतिविधियां रुक गई. अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में मिली छूट के बाद सब कुछ सामान्य हो रहा है. खिलाड़ियों को भी अब स्टेडियम में प्रैक्टिस करने की छूट मिल रही है, कई खेल आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक अर्से बाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेल निदेशालय की ओर से दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

two-day district sports officer's workshop in ranchi
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर वर्कशॉप

इसे भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार प्रारंभ, 14 पद भरे जाएंगे


तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन
दूसरी और सांस्कृतिक निदेशालय की ओर से 28 से 30 जनवरी तक होटवार स्थित राज्य संग्रहालय में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. राज्य स्तरीय धरोहर 2021 इस प्रतियोगिता के तहत राज्य भर के प्रतिष्ठित चित्रकार शामिल हो रहे हैं. साथ ही कई युवा चित्रकार और छात्रों को भी प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका दिया गया है. झारखंड की समृद्ध पुरातात्विक धरोहर इतिहास और संस्कृति से जुड़े कलाकृतियां कैनवास पर 28 से 30 जनवरी तक उतारी जाएंगी. 30 जनवरी को प्रदर्शनी लगाकर इसका समापन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.