ETV Bharat / state

Tokyo Olympics 2020: झारखंड की इन दो बेटियों पर हैं सबकी निगाहें, निक्की और सलीमा के परिजनों ने क्या कहा सुनिए

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में महिला हॉकी सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम के सामने अर्जेंटीना की टीम होगी. भारतीय टीम में झारखंड की दो बेटियां निक्की प्रधान (Nikki Pradhan) और सलीमा टेटे (Salima Tete) खेलेंगी. इससे दोनों खिलाड़ियों के परिजनों के साथ साथ पूरे राज्य की उम्मीद है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.

two-daughters-of-jharkhand-will-play-for-indian-women-hockey-team-in-tokyo-olympics
झारखंड की इन दो बेटियों पर हैं सबकी निगाहें
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 8:04 PM IST

रांचीः टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में महिला हॉकी सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम के सामने अर्जेंटीना की टीम होगी. इस मैच में झारखंड की दो बेटियां निक्की प्रधान (Nikki Pradhan) और सलीमा टेटे (Salima Tete) भी खेलेंगी. इन दोनों खिलाड़ियों के परिजनों ने उम्मीद जताई है कि वह सेमीफाइनल में बेहतर खेलेंगी और मेडल लेकर लौटेंगी.

यह भी पढ़ेंःTokyo Olympics 2020: महिला हॉकी सेमीफाइनल मुकाबला कल, निक्की और सलीमा पर सबकी नजरें

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के शुरुआती मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं की, जिससे भारतीय खिलाड़ी थोड़ा हताश भी हुए. लेकिन, शुरुआती तीन मैच हारने के बावजूद भारतीय महिला हॉकी टीम ने जोरदार वापसी की और 30 जुलाई को भारतीय टीम ने आयरलैंड को 0-1 से हराकर अपनी दावेदारी सुनिश्चित की. 31 जुलाई को खेले गए पांचवें मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-4 से मात दी. भारतीय टीम ने जीत का सिलसिला क्वार्टर फाइनल तक जारी रखा. 2 अगस्त को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 0-1 से हराकर मजबूती के साथ सेमीफाइनल में खेलने को तैयार हो गई है.

क्या कहते हैं दोनों खिलाड़ियों के परिजन



झारखंड की दो बेटियों पर निगाहें

भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां भी है. निक्की प्रधान और सलीमा टेटे का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. सेमीफाइनल में झारखंड के इन दो खिलाड़ियों पर पूरे राज्य की नजर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे खेल मंत्री ने भी इन दोनों खिलाड़ियों पर उम्मीद जताई है. मुख्यमंत्री ने भगवान से प्रार्थना की है कि पूरे भारतीय टीम के साथ साथ झारखंड के दो खिलाड़ी भी उम्दा प्रदर्शन करें.

भगवान से मांगी मन्नत

इन दोनों खिलाड़ियों के परिजन मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रांची पहुंचे थे. दोनों खिलाड़ियों के परिजनों ने कहा कि निक्की और सलीमा बेहतर प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि भगवान से मन्नत मांगी है, ताकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करें. भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के परिवार काफी उत्साहित है.

रांचीः टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में महिला हॉकी सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम के सामने अर्जेंटीना की टीम होगी. इस मैच में झारखंड की दो बेटियां निक्की प्रधान (Nikki Pradhan) और सलीमा टेटे (Salima Tete) भी खेलेंगी. इन दोनों खिलाड़ियों के परिजनों ने उम्मीद जताई है कि वह सेमीफाइनल में बेहतर खेलेंगी और मेडल लेकर लौटेंगी.

यह भी पढ़ेंःTokyo Olympics 2020: महिला हॉकी सेमीफाइनल मुकाबला कल, निक्की और सलीमा पर सबकी नजरें

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के शुरुआती मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं की, जिससे भारतीय खिलाड़ी थोड़ा हताश भी हुए. लेकिन, शुरुआती तीन मैच हारने के बावजूद भारतीय महिला हॉकी टीम ने जोरदार वापसी की और 30 जुलाई को भारतीय टीम ने आयरलैंड को 0-1 से हराकर अपनी दावेदारी सुनिश्चित की. 31 जुलाई को खेले गए पांचवें मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-4 से मात दी. भारतीय टीम ने जीत का सिलसिला क्वार्टर फाइनल तक जारी रखा. 2 अगस्त को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 0-1 से हराकर मजबूती के साथ सेमीफाइनल में खेलने को तैयार हो गई है.

क्या कहते हैं दोनों खिलाड़ियों के परिजन



झारखंड की दो बेटियों पर निगाहें

भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां भी है. निक्की प्रधान और सलीमा टेटे का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. सेमीफाइनल में झारखंड के इन दो खिलाड़ियों पर पूरे राज्य की नजर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे खेल मंत्री ने भी इन दोनों खिलाड़ियों पर उम्मीद जताई है. मुख्यमंत्री ने भगवान से प्रार्थना की है कि पूरे भारतीय टीम के साथ साथ झारखंड के दो खिलाड़ी भी उम्दा प्रदर्शन करें.

भगवान से मांगी मन्नत

इन दोनों खिलाड़ियों के परिजन मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रांची पहुंचे थे. दोनों खिलाड़ियों के परिजनों ने कहा कि निक्की और सलीमा बेहतर प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि भगवान से मन्नत मांगी है, ताकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करें. भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के परिवार काफी उत्साहित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.