ETV Bharat / state

कोयला तस्करी के लिए वाहन लूटने में दो गिरफ्तार, दो फरार

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:15 PM IST

रांची में कोयला तस्करी के लिए वाहन लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब रहे. अपराधियों के पास से लूट के पैसे, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिए गए हैं.

two criminals arrested for robbing vehicle in ranchi
दो अपराधी गिरफ्तार

रांचीः राजधानी के बुढ़मू थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात कोयला तस्करी के लिए पिकअप वैन लूटने की कोशिश कर रहे दो आरोपी लालू उर्फ महमूद्दीन मियां और नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अपराधी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए बरामद

पिकअप वैन को लूटने की कोशिश
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि कार से आए चार आरोपी एक पिकअप वैन को लूटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आसपास लोगों को जुटता देख चारों अपराधी पिकअप वैन चालक और खलासी से मारपीट कर 16 हजार 600 रुपये नगद, मोबाइल लूट कर कोयजाम घाटी की ओर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर अपराधियों का पीछा किया गया.

अंधेरा का फायदा उठाकर दो फरार
तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने अपराधियों को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के सोबा बेडवारी में घेर लिया. इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर लूट में शामिल चार में दो अपराधी बबलू खान और प्रिंस जायसवाल भागने में कामयाब हो गए, लेकिन दो मौके को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधियों के पास से लूट के पैसे, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया.


गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर कोयला की तस्करी
पुलिस के अनुसार लालू उर्फ महमूद्दीन मियां अपनी गाड़ी से कोयला तस्करी करता था. गाड़ी काफी पुरानी थी एक दिन जल गई, इसके बाद दोस्तों ने पिकअप वैन लूट लेने की सलाह दी. पिकअप वैन लूटने के बाद उसका नंबर बदल कर कोयला तस्करी में उपयोग करता. हालांकि इससे पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ गया. पुलिस के अनुसार चारों का आपराधिक इतिहास है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

रांचीः राजधानी के बुढ़मू थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात कोयला तस्करी के लिए पिकअप वैन लूटने की कोशिश कर रहे दो आरोपी लालू उर्फ महमूद्दीन मियां और नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अपराधी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए बरामद

पिकअप वैन को लूटने की कोशिश
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि कार से आए चार आरोपी एक पिकअप वैन को लूटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आसपास लोगों को जुटता देख चारों अपराधी पिकअप वैन चालक और खलासी से मारपीट कर 16 हजार 600 रुपये नगद, मोबाइल लूट कर कोयजाम घाटी की ओर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर अपराधियों का पीछा किया गया.

अंधेरा का फायदा उठाकर दो फरार
तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने अपराधियों को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के सोबा बेडवारी में घेर लिया. इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर लूट में शामिल चार में दो अपराधी बबलू खान और प्रिंस जायसवाल भागने में कामयाब हो गए, लेकिन दो मौके को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधियों के पास से लूट के पैसे, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया.


गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर कोयला की तस्करी
पुलिस के अनुसार लालू उर्फ महमूद्दीन मियां अपनी गाड़ी से कोयला तस्करी करता था. गाड़ी काफी पुरानी थी एक दिन जल गई, इसके बाद दोस्तों ने पिकअप वैन लूट लेने की सलाह दी. पिकअप वैन लूटने के बाद उसका नंबर बदल कर कोयला तस्करी में उपयोग करता. हालांकि इससे पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ गया. पुलिस के अनुसार चारों का आपराधिक इतिहास है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.