रांचीः राजधानी के सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 3.50 लाख रुपये गायब कर दिया गया है. मामले को लेकर पीड़ित माले टोप्पो ने रांची के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime In Jharkhand: कैदियों के परिजनों से ठगी कर रहे साइबर अपराधी, झारखंड के कई जिलों में मामले दर्ज
क्या है पूरा मामलाः सदर थाना क्षेत्र के महुआटोली के रहने वाले माले टोप्पो ने सदर थाने में बैजनाथ गंझू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. माले टोप्पो ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान में अक्सर खरीदारी के लिए बैजनाथ आया करता था. माले टोप्पो को अपने एटीएम का पिन रीजेनरेट करना था. पिन कैसे रीजेनरेट किया जाता है, इसकी जानकारी माले टोप्पो को नहीं थी. इसी वजह से उसने बैजनाथ से पिन जेनरेट करने को लेकर जानकारी मांगी.
माले टोप्पो का आरोप है कि बैजनाथ ने रीजेनरेट करने के बाद उसे अपने पास सेव कर लिया और जब भी वह दुकान में आता उस दौरान वह उसके खाते से पैसे निकाल लेता मोबाइल में जो भी मैसेज आता है उसे डिलीट कर देता था. माले ने जब बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट लिया तो साढ़े तीन लाख रुपए की निकासी की जानकारी मिली. पूछताछ करने पर बैजनाथ ने यह स्वीकार भी किया कि उसी ने पैसे निकाले हैं लेकिन इसके बावजूद उसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
जमीन के एवज में महिला से 56 लाख रुपए की ठगी, केस दर्जः रांची के सदर थाने में ही 56 लाख रुपए की ठगी का मामला भी दर्ज किया गया है. रांची के सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं निवासी रेशमा खातून ने जमीन बिक्री करने के एवज में 56 लाख रुपए ठगी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. गबन का आरोप मधुकर सिंह, सन्नी सिंह और सचिन सिंह पर लगा है. इस संबंध में रेशमा ने तीनों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि मां तारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मधुकर सिंह ने साल 2016 में 55.4 डिसमील जमीन बिक्री करने के लिए उनसे बातचीत किया, इसके बाद वह अपने चाचा के खाते से उन्हें छप्पन लाख रुपए का भुगतान किया. जब वह जमीन पर निर्माण करने गयी तो मधुकर और उनके दोनों पुत्रों ने उनके साथ बदसलूकी की, इसके बाद उनलोगों ने लोग चहारदीवारी को भी गिरा दिया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.