रांचीः झारखंड के 400 मीटर के धावक रामचंद्र सांगा और बालिका ऐथलीट फ्लोरेंस वारला का चयन 2024 और 2028 के ओलंपिक के अलावा 2022 के एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है.
यह भी पढ़ें-रांचीः JAP- 1 में खास अंदाज में होती है मां दुर्गा की आराधना, फायरिंग कर दी जाती है सलामी
138 एथलीट्स का चयन
2024 और 2028 के ओलंपिक के अलावा 2022 के एशियाई खेलों के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एथलीटों की सूची जारी की है और इस सूची में झारखंड के 2 एथलीट रामचंद्र सांगा और बालिका फ्लोरेंस वारला का चयन हुआ है. यह दोनों एथलीटों ने कुछ महीने के अंदर ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई सूची के तहत खिलाड़ियों के लिए एक कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. इस कैंप के लिए कुल 138 एथलीट्स का चयन हुआ है, जिसमें 61 महिला एथलीट है और 77 पुरुष एथलीट शामिल हैं.