ETV Bharat / state

Jharkhand Crime: रांची में हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, दो गिरफ्तार - रांची न्यूज

रांची पुलिस(Ranchi Police) ने अवैध हथियार तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में हथियार तस्करी की बात स्वीकार कर ली है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

Two arms supplier arrested in Ranchi
रांची में हथियार तस्करों के खिलाफ करवाई
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 3:04 PM IST

रांचीः अवैध हथियार तस्करों पर रांची पुलिस(Ranchi Police) की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोनाहातू इलाके से दो आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों हथियार तस्कर के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ेंः बेखौफ अपराधीः रंगदारी नहीं मिली तो जीप में लगा दी आग

क्या है पूरा मामला
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम(Ranchi Rural SP Naushad Alam) ने बताया कि रांची के ग्रामीण इलाकों में हथियार तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं लगातार मिल रही थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने सोनाहातू के बारेंदा-गौरडीह गांव में छापेमारी की. इस छापेमारी में गांव के समीप स्थित नहर किनारे से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इन दोनों ने पूछताछ के दौरान आर्म्स तस्कर की बात स्वीकार की.

आर्म्स सप्लाई करने पहुंचा था अपराधी

ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का नाम नरोत्तम कोइरी और अजय कोईरी है, जो सोनाहातू के ही रहने वाला है. इन दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, तीन कारतूस के अलावा मोबाइल भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि दोनों गिरफ्तार अपराधी एक युवक को आर्म्स सप्लाई करने के पहुंचे थे.


40 हजार में पिस्टल का सौदा हुआ था तय
ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी अजय कोईरी ने पूछताछ में यह जानकारी दी है कि सोनाहातू के किसी व्यक्ति को 40 हजार रुपए में पिस्टल और छह सौ रुपए प्रति पीस के हिसाब से गोली देनी थी. इस सौदे के आधार पर नरोत्तम ने अजय कोईरी को पिस्टल और कारतूस देने के लिए बारेंदा गौरडीह गांव स्थित नहर किनारे बुलाया था.

रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि गहन पूछताछ की जा सके. उन्होंने कहा कि पूछताछ से पता लगाया जाएगा कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

रांचीः अवैध हथियार तस्करों पर रांची पुलिस(Ranchi Police) की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोनाहातू इलाके से दो आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों हथियार तस्कर के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ेंः बेखौफ अपराधीः रंगदारी नहीं मिली तो जीप में लगा दी आग

क्या है पूरा मामला
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम(Ranchi Rural SP Naushad Alam) ने बताया कि रांची के ग्रामीण इलाकों में हथियार तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं लगातार मिल रही थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने सोनाहातू के बारेंदा-गौरडीह गांव में छापेमारी की. इस छापेमारी में गांव के समीप स्थित नहर किनारे से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इन दोनों ने पूछताछ के दौरान आर्म्स तस्कर की बात स्वीकार की.

आर्म्स सप्लाई करने पहुंचा था अपराधी

ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का नाम नरोत्तम कोइरी और अजय कोईरी है, जो सोनाहातू के ही रहने वाला है. इन दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, तीन कारतूस के अलावा मोबाइल भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि दोनों गिरफ्तार अपराधी एक युवक को आर्म्स सप्लाई करने के पहुंचे थे.


40 हजार में पिस्टल का सौदा हुआ था तय
ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी अजय कोईरी ने पूछताछ में यह जानकारी दी है कि सोनाहातू के किसी व्यक्ति को 40 हजार रुपए में पिस्टल और छह सौ रुपए प्रति पीस के हिसाब से गोली देनी थी. इस सौदे के आधार पर नरोत्तम ने अजय कोईरी को पिस्टल और कारतूस देने के लिए बारेंदा गौरडीह गांव स्थित नहर किनारे बुलाया था.

रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि गहन पूछताछ की जा सके. उन्होंने कहा कि पूछताछ से पता लगाया जाएगा कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

Last Updated : Nov 15, 2021, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.