ETV Bharat / state

वर्दी वाला गुंडा! पुलिस का यूनिफॉर्म पहन लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:51 PM IST

रांची के ग्रामीण एसपी को सूचना मिली कि पुलिस की वर्दी में चार अपराधी अवैध वसूली कर रहा है. इस सूचना के आधार पर बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन ने कोयजम घाटी में पुलिस की वर्दी में वाहनों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो जंगल की ओर भागने निकला.

Two robbery robbers wearing police uniforms arrested in Ranchi
रांची में पुलिस की वर्दी पहन लूटपाट करने वाला गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

रांचीः राजधानी रांची के बुढ़मू के कोयजम घाटी में पुलिस की वर्दी में वाहनों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. दो अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में फरार अपराधियों की पहचान हो गई, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःबीजापुर में नक्सलियों ने ASI को किया अगवा, पुलिस महकमे में हड़कंप

क्या है मामला
रूरल एसपी नौसाद आलम ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे सूचना मिली कि चार अपराधी पुलिस की वर्दी में ईंट, बालू, कोयला लदे वाहनों को रोककर थाना प्रभारी के नाम से वसूली कर रहा हैं. सूचना के आधार पर बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन ने त्वरित कार्रवाई छापेमारी की, जिसमें दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. दो अपराधी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने पैसे भी बरामद की है.

लोहरदगा जिला के हैं अपराधी

पुलिस पदाधिकारी बनकर अवैध वसूली करनेवाले सभी आरोपित लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के ककरगड़ के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार अलीमुद्दीन अंसारी और रामरतन सिंह से पुलिस पूछताछ की है, जिसमें अपराध स्वीकार किया है कि लंबे समय ले लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. वहीं भागने वाला अपराधी का नाम अनवर अंसारी व रामव्रत मुंडा बताया है.

गिरोह का सरगना है अनवर अंसारी
नकली पुलिस और अधिकारी बनकर अवैध वसूली का मास्टरमाइंड अनवर अंसारी है. अनवर लगातार चान्हो सहित आसपास के थाना क्षेत्र में मवेशी, ईंट, बालू, कोयला, चिप्स लदे वाहनों से पुलिस बनकर वसूली करता है. इतना ही नहीं अधिकारी बनकर वाहनों के कागजात की चेकिंग और वसूली करता है. पुलिस ने बताया कि चान्हो पुलिस ने अनवर को जेल भेजा था और एक सप्ताह पहले ही जेल से निकला था. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को कोविड जांच के बाद जेल भेजा दिया गया.

रांचीः राजधानी रांची के बुढ़मू के कोयजम घाटी में पुलिस की वर्दी में वाहनों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. दो अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में फरार अपराधियों की पहचान हो गई, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःबीजापुर में नक्सलियों ने ASI को किया अगवा, पुलिस महकमे में हड़कंप

क्या है मामला
रूरल एसपी नौसाद आलम ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे सूचना मिली कि चार अपराधी पुलिस की वर्दी में ईंट, बालू, कोयला लदे वाहनों को रोककर थाना प्रभारी के नाम से वसूली कर रहा हैं. सूचना के आधार पर बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन ने त्वरित कार्रवाई छापेमारी की, जिसमें दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. दो अपराधी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने पैसे भी बरामद की है.

लोहरदगा जिला के हैं अपराधी

पुलिस पदाधिकारी बनकर अवैध वसूली करनेवाले सभी आरोपित लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के ककरगड़ के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार अलीमुद्दीन अंसारी और रामरतन सिंह से पुलिस पूछताछ की है, जिसमें अपराध स्वीकार किया है कि लंबे समय ले लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. वहीं भागने वाला अपराधी का नाम अनवर अंसारी व रामव्रत मुंडा बताया है.

गिरोह का सरगना है अनवर अंसारी
नकली पुलिस और अधिकारी बनकर अवैध वसूली का मास्टरमाइंड अनवर अंसारी है. अनवर लगातार चान्हो सहित आसपास के थाना क्षेत्र में मवेशी, ईंट, बालू, कोयला, चिप्स लदे वाहनों से पुलिस बनकर वसूली करता है. इतना ही नहीं अधिकारी बनकर वाहनों के कागजात की चेकिंग और वसूली करता है. पुलिस ने बताया कि चान्हो पुलिस ने अनवर को जेल भेजा था और एक सप्ताह पहले ही जेल से निकला था. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को कोविड जांच के बाद जेल भेजा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.