रांचीः राजधानी रांची के बुढ़मू के कोयजम घाटी में पुलिस की वर्दी में वाहनों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. दो अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में फरार अपराधियों की पहचान हो गई, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःबीजापुर में नक्सलियों ने ASI को किया अगवा, पुलिस महकमे में हड़कंप
क्या है मामला
रूरल एसपी नौसाद आलम ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे सूचना मिली कि चार अपराधी पुलिस की वर्दी में ईंट, बालू, कोयला लदे वाहनों को रोककर थाना प्रभारी के नाम से वसूली कर रहा हैं. सूचना के आधार पर बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन ने त्वरित कार्रवाई छापेमारी की, जिसमें दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. दो अपराधी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने पैसे भी बरामद की है.
लोहरदगा जिला के हैं अपराधी
पुलिस पदाधिकारी बनकर अवैध वसूली करनेवाले सभी आरोपित लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के ककरगड़ के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार अलीमुद्दीन अंसारी और रामरतन सिंह से पुलिस पूछताछ की है, जिसमें अपराध स्वीकार किया है कि लंबे समय ले लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. वहीं भागने वाला अपराधी का नाम अनवर अंसारी व रामव्रत मुंडा बताया है.
गिरोह का सरगना है अनवर अंसारी
नकली पुलिस और अधिकारी बनकर अवैध वसूली का मास्टरमाइंड अनवर अंसारी है. अनवर लगातार चान्हो सहित आसपास के थाना क्षेत्र में मवेशी, ईंट, बालू, कोयला, चिप्स लदे वाहनों से पुलिस बनकर वसूली करता है. इतना ही नहीं अधिकारी बनकर वाहनों के कागजात की चेकिंग और वसूली करता है. पुलिस ने बताया कि चान्हो पुलिस ने अनवर को जेल भेजा था और एक सप्ताह पहले ही जेल से निकला था. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को कोविड जांच के बाद जेल भेजा दिया गया.